सुरक्षा तार-तार. वाणिज्य विभाग ने 1080 रुपये जुर्माना वसूल कर ली खानापूर्ति
Advertisement
बगैर बुकिंग के हावड़ा से ट्रेन में चले आये चार संदिग्ध पैकेट
सुरक्षा तार-तार. वाणिज्य विभाग ने 1080 रुपये जुर्माना वसूल कर ली खानापूर्ति सुरक्षा के बिंदुओं पर न की गयी जांच, न ही सुरक्षा एजेंसी को किया गया अागाह जमशेदपुर : रेलवे व स्टेशनों पर सुरक्षा मानकों के पालन में किस तरह लापरवाही बरती जाती है इसका उदाहरण मंगलवार रात टाटानगर स्टेशन पर देखने को मिला. […]
सुरक्षा के बिंदुओं पर न की गयी जांच, न ही सुरक्षा एजेंसी को किया गया अागाह
जमशेदपुर : रेलवे व स्टेशनों पर सुरक्षा मानकों के पालन में किस तरह लापरवाही बरती जाती है इसका उदाहरण मंगलवार रात टाटानगर स्टेशन पर देखने को मिला. हावड़ा-टाटा स्टील सुपरफास्ट एक्सप्रेस में कोलकाता से टाटा तक चार सीलबंद पैकेट चले आये. इनकी न तो कहीं कोई जांच की गयी, न ही इनकी बुकिंग के कागजात देखे गये. अलबत्ता सभी पैकेट को उतारकर पार्सल में रख दिया गया. पार्सल के किसी भी कर्मचारी ने यह देखने तक की जहमत नहीं उठायी कि बिना बुक यह सामान टाटानगर पार्सल में कैसे आ गया? या इसके भीतर क्या सामान है?
जब अनबुक्ड पार्सल पर वाणिज्य विभाग के पदाधिकारियों की नजर पड़ी तो आनन-फानन में बतौर जुर्माना 1080 रुपये वसूली कर इसे रिलीज कर दिया गया. वाणिज्य पदाधिकारियों ने भी यह जानने की जरूरत नहीं समझी कि चार पैकेट का यह बिना बुक माल टाटा पार्सल में कैसे आ गये और इसमें क्या सामान हैं. इसकी सूचना सुरक्षा एजेंसियों को भी नहीं दी गयी. नियम के अनुसार ट्रेन में किसी भी पार्सल को बिना बुक कराये व बिना जांच के नहीं लोड किया जा सकता. सीलबंद पैकेट होने की स्थिति में पार्टी से डिक्लीयरेशन लेने के बाद ही सामान की बुकिंग होती है ताकि सुरक्षा एजेंसी उस पर ध्यान रख सके. लेकिन टाटानगर में इन नियमों का सीधा उल्लंघन हर दिन सैकड़ों यात्रियों की जान को जोखिम में डाल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement