जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कर्मचारियों की ग्रेड वार्ता पटरी पर आने लगी है. सोमवार को मैनेजमेंट व यूनियन के साथ करीब दो घंटे तक वार्ता चली. हालांकि कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका. बताया जाता है कि मोस्ट को लेकर मैनेजमेंट को यूनियन की ओर से कह दिया गया कि इस मुद्दे पर बातचीत नहीं कर सकते. क्योंकि यह मजदूर विरोधी मामला है. टेल्को वर्कर्स यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार ने बताया कि सकारात्मक बातचीत चल रही है. हर मुद्दे पर बातचीत के बाद ही अंतिम फैसला लिया जायेगा.
Advertisement
टाटा मोटर्स : दो घंटे चली ग्रेड पर वार्ता, कई मुद्दों पर बनी सहमति
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कर्मचारियों की ग्रेड वार्ता पटरी पर आने लगी है. सोमवार को मैनेजमेंट व यूनियन के साथ करीब दो घंटे तक वार्ता चली. हालांकि कोई अंतिम फैसला नहीं लिया जा सका. बताया जाता है कि मोस्ट को लेकर मैनेजमेंट को यूनियन की ओर से कह दिया गया कि इस मुद्दे पर बातचीत […]
अप्रैल 2016 से लंबित है वेज रिवीजन
बीते एक अप्रैल 2016 से लंबित है. इसके बावजूद अब तक कर्मियों के वेतन पुनरीक्षण को लेकर टाटा मोटर्स प्रबंधन व टेल्को वर्कर्स यूनियन प्रतिनिधियों के बीच वार्ता निर्णायक स्थिति में नहीं पहुंच सकी है. ऐसे में कर्मचारियों में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है, वहीं यूनियन नेताओं के बीच भी असंतोष है. यूनियन अध्यक्ष-महामंत्री पर वार्ता फैसले तक नहीं पहुंचाने की बात कहीं गयी है. यूनियन नेताओं का कहना है कि अध्यक्ष-महामंत्री को पहल कर वार्ता का दौर तेज करना चाहिए ताकि समय रहते समझौता हो जाए. गौरतलब है कि कर्मचारियों के ग्रेड को लेकर बीते जुलाई माह में ही प्रबंधन को चार्टर ऑफ डिमांड सौंपा जा चुका है. मांग पत्र में कुल 84 बिंदु शामिल किये गये हैं जिसमें कई प्वाइंट नए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement