इनमें पारडीह स्थित विमलेश आइटीआइ के 76 और फ्रीडम आइटीआइ के तीन छात्र शामिल है. इसके लिए आइटीआइ केंद्रों को नोटिस जारी किया गया है. अर्हता से जुड़े दस्तावेज व रिकार्ड की गड़बड़ी के शक पर आइटीडीए निदेशक परमेश्वर भगत ने यह कार्रवाई की है.
आइटीआइ छात्रों को छात्रवृत्ति देने से पूर्व आइटीडीए निदेशक परमेश्वर भगत ने आइटीआइ केंद्रों की जांच की थी. जांच में केंद्र के प्राचार्य जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करा सके. यह जांच तब की गयी जब केंद्र में एडमिशन लेने के बाद छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दिया. मानगो के एक अन्य आइडियल आइटीआइ केंद्र की भी जांच की जा रही है.