इधर, शुक्रवार को नाम वापसी के दिन दो पदों पर नॉमिनेशन भरे तीन प्रत्याशियों ने एक -एक पद का नॉमिनेशन वापस लिया. इसमें के गुरुनाथ राव ने उपाध्यक्ष पद वाला नॉमिनेशन फॉर्म वास लिया. के गुरुनाथ महासचिव के पद चुनाव लड़ेंगे. वहीं वी रवि शंकर ने महासचिव पद वाला नॉमिनेशन वापस ले लिया है, वे उपाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ेंगे.
इसके अलावा जी रमेश नायडू ने ज्वाइंट सेक्रेटरी वाला नॉमिनेशन वापस ले लिया है, अब वे कमेटी मेंबर से चुनाव लड़ेंगे. निर्दलीय नॉमिनेशन रद्द. चुनाव पदाधिकारी एम भास्कर राव ने बताया कि दो पदों का भरे निर्दलीय एनवीएल प्रसाद राव उर्फ पप्पू का नॉमिनेशन तकनीकी कारणों से रद्द किया गया. उन्होंने बताया कि नाम वापसी के निर्धारित समय दो पद का नॉमिनेशन में से एक नॉमिनेशन को प्रत्याशी के द्वारा वापस लिया जाना था, जो नहीं लिया. फोन करके चुनाव पदाधिकारी ने इसकी पुष्टि प्रत्याशी से की. प्रत्याशी ने बताया कि नाम वापसी का आवेदन भिजवाया हूं, लेकिन वह निर्धारित समय तक एडीएल कार्यालय आवेदन नहीं मिलने की बात चुनाव पदाधिकारी कही. मालूम हो कि गत चुनाव में एनवीएल प्रसाद ने नाम वापस ले लिया था.