जमशेदपुर: टाटा मोटर्स अस्पताल में एक साथ जन्म लेने वाले तीन शिशुओं के अॉनलाइन पंजीयन में पेंच फंस गया है. यह बाधा सिस्टम के कारण आयी है. अॉनलाइन पंजीयन के सिस्टम में एक या दो बच्चों का ही अॉप्शन है, तीन बच्चों के लिए कोई प्रावधान ही नहीं है. मानगो के हुसैन दंपती के तीन […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स अस्पताल में एक साथ जन्म लेने वाले तीन शिशुओं के अॉनलाइन पंजीयन में पेंच फंस गया है. यह बाधा सिस्टम के कारण आयी है. अॉनलाइन पंजीयन के सिस्टम में एक या दो बच्चों का ही अॉप्शन है, तीन बच्चों के लिए कोई प्रावधान ही नहीं है. मानगो के हुसैन दंपती के तीन बच्चों का जन्म टाटा मोटर्स अस्पताल में हुआ था. बच्चे के जन्म की रिपोर्ट अस्पताल प्रबंधन ही स्थानीय निकाय को देता है, लेकिन तीन बच्चों के सॉफ्टवेयर में प्रावधान नहीं होने कारण रिपोर्ट देने में परेशानी आ रही है.
उधर हुसैन दंपती ने बच्चों के जन्म पंजीयन के लिए जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में आवेदन दिया है. लेकिन टाटा मोटर्स अस्पताल से जमशेदपुर अक्षेस को रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण उनका सर्टिफिकेट नहीं बन पा रहा. जमशेदपुर अक्षेस के जन्म पंजीयन पदाधिकारी ने दिल्ली स्थित मंत्रालय इस मामले में मार्गदर्शन मांगा है.
अपने तीन बच्चों के जन्म का पंजीयन कराने के लिए जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय में एक सप्ताह पूर्व आवेदन किया है, लेकिन अब तक प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है.
नसीम हुसैन, मानगो
जन्म पंजीयन के अॉनलाइन सिस्टम में तीन बच्चों का अॉपशन ही नहीं है. इससे पूर्व तीन बच्चों का मैनुअल प्रमाण पत्र बनाया गया है. अॉनलाइन में दो बच्चों का ही अॉप्शन है. इसलिए दिल्ली कार्यालय से मार्गदर्शन मांगा गया है, निर्देश आते ही पंजीयन कराकर सर्टिफिकेट जारी किया जायेगा. रमेश प्रसाद, जन्म-मृत्यु पंजीयन पदाधिकारी, जमशेदपुर अक्षेस.