मानगाे ट्रांसपाेर्टनगर स्थित आइआेसी के पेट्राेल पंप की जांच के दाैरान अधिकारी धर्मेंद्र भी माैजूद थे. उन्हाेंने बताया कि पंप में डेनसिटी, मात्रा के साथ-साथ मशीन काे खाेल कर जांच की गयी. अधिकारियाें ने कई मापदंडाें के तहत मशीन की जांच की. नाेजल से तेल काे निकाल मैन्युअल तरीके से उसकी मात्रा कूपा में डाल कर देखी गयी, जाे सही पायी गयी. अधिकारियाें ने जांच के बाद पेट्राेल पंपाें काे क्लीन चिट देते हुए गुणवत्ता बनाये रखने को कहा. आइआेसी के अधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि यह जांच की सामान्य प्रक्रिया थी. ग्राहकाें काे गुणवत्ता युक्त पेट्राेल-डीजल मिले, इसके साथ-साथ पंप कर्मचारियाें काे जागरुक किया जा रहा है कि किस तरह वे खुद काे बदलते तकनीक के दाैर में अप टू डेट रखें.
BREAKING NEWS
Advertisement
गुणवत्तापूर्ण पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराने का निर्देश, छह पेट्राेल पंपों की जांच
जमशेदपुर. जमशेदपुर के छह पेट्राेल पंपाें पर बुधवार काे माप-ताैल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने आैचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दाैरान पंप कुछ देर आम लाेगाें के लिए बंद कर दिया जा रहा था. मानगाे ट्रांसपाेर्टनगर स्थित आइआेसी के पेट्राेल पंप की जांच के दाैरान अधिकारी धर्मेंद्र भी माैजूद थे. उन्हाेंने बताया कि पंप […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर के छह पेट्राेल पंपाें पर बुधवार काे माप-ताैल इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने आैचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दाैरान पंप कुछ देर आम लाेगाें के लिए बंद कर दिया जा रहा था.
यूपी के पेट्राेल पंपाें पर चिप लगाकर घटताैली की घटना के बाद यह दूसरा माैका है, जब जमशेदपुर के पंपाें पर माप ताैल विभाग ने जांच अभियान चलाया है. पिछले दिनाें आठ पंपाें पर अभियान चलाया गया था. रांची मुख्यालय के आदेश के बाद आैचक निरीक्षण के आदेश जारी किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement