28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे अस्पताल के पास घटी घटना, स्कूटी आरपीएफ बैरक के पास से बरामद, पिस्टल सटा मिल के मैनेजर से स्कूटी समेत 1.70 लाख लूटे

जमशेदपुर: खासमहल रेलवे अस्पताल के पास पिस्टल सटाकर सुंदरनगर फ्लावर मिल के मैनेजर से स्कूटी समेत 1.70 लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिया. काले रंग की पैशन प्रो बाइक पर सवार तीन युवकों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने मैनेजर कृष्ण कुमार चौधरी को कैंची मारकर रोकते हुए कहा कि ये कैसे गाड़ी चला […]

जमशेदपुर: खासमहल रेलवे अस्पताल के पास पिस्टल सटाकर सुंदरनगर फ्लावर मिल के मैनेजर से स्कूटी समेत 1.70 लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिया. काले रंग की पैशन प्रो बाइक पर सवार तीन युवकों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने मैनेजर कृष्ण कुमार चौधरी को कैंची मारकर रोकते हुए कहा कि ये कैसे गाड़ी चला रहा है. स्कूटी रोकने के पर दो युवक बाइक से उतर कर आया और पिस्टल सटा कर स्कूटी व रुपये लूट लिया. घटना के बाद लूटी स्कूटी (जेएच05एएम-4951) को दो लुटेरे चलाकर गोलपहाड़ी की तरफ भाग गये, जबकि बाइक सवार लुटेरा सदर अस्पताल की तरफ भाग गया. घटना के बाद मैनेजर कृष्ण कुमार चौधरी परसुडीह थाना पहुंचे और पुलिस को जानकरी दी.
पुलिस ने लूटी स्कूटी को बागबेड़ा रेलवे ट्रेफिक कॉलोनी आरपीएफ बैरेक के पास से लवारिश अवस्था में बरामद कर लिया है. इधर, डीएसपी विमल कुमार ने देर शाम को थाना पहुंच कर कृष्ण कुमार चौधरी से घटना की जानकारी ली. कृष्ण के बयान पर परसुडीह थाना में बाइक सवार तीन लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना सोमवार को दिन के सवा दो बजे की है. पुलिस मैनेजर द्वारा लुटेरों के बताये गये हुलिये के आधार पर छानबीन में जुट गयी है.
पिस्टल सटाकर स्कूटी से नीचे उतारा और चाभी ले ली. मैनेजर कृष्ण कुमार चौधरी ने पुलिस को बताया कि वे सोमवार की सुबह सुंदरनगर से बिष्टुपुर एक्सिस बैंक गये और वहां दो लाख रुपये जमा कराया. इसके बाद वे जुगसलाई बाजार में क्लेक्शन करने के बाद राशि को स्कूटी की डिग्गी में रखा और फिर दोपहर सवा दो बजे के लगभग स्कूटी से घर लौट रहे थे. रेलवे अस्पताल के पास उनकी स्कूटी को बाइक सवार तीन युवकों ने कैंची मारकर रोका.
दो युवक बाइक से उतरा और स्कूटी की चाभी मांगी. एक युवक ने कनपट्टी पर गन सटा दी और स्कूटी से उतार दिया. फिर दो युवक स्कूटी पर सवार होकर भाग गया. जबकि तीसरा युवक भी बाइक लेकर चला गया. कनपट्टी पर पिस्तौल सटाने वाले युवक ने शोर मचाने पर गोली मार देने की धमकी दी थी, जिससे उन्होंने लुटेरों के कुछ दूर जाने तक शोर नहीं मचाया.
लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस ने स्कूटी को लवारिस अवस्था में ट्रैफिक कॉलोनी से बरामद कर लिया है. पुलिस लुटेरों की तलाश में छापेमारी कर रही है.
अनिमेष गुप्ता, थाना प्रभारी परसुडीह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें