जमशेदपुर. काशीडीह लाइन नंबर नौ निवासी व सब्जी कारोबारी राजेंद्र प्रसाद से पिस्टल की नोक पर लूट की साजिश उनके ही कैशियर सह मुंशी पवन कुमार सिंह ने रची थी. लूट को अंजाम देने के लिए पवन कुमार सिंह ने चतरा के राजपुर से अपने साथी रंजीत कुमार सिंंह और मुकुल भारती को बुलाया था. […]
जमशेदपुर. काशीडीह लाइन नंबर नौ निवासी व सब्जी कारोबारी राजेंद्र प्रसाद से पिस्टल की नोक पर लूट की साजिश उनके ही कैशियर सह मुंशी पवन कुमार सिंह ने रची थी. लूट को अंजाम देने के लिए पवन कुमार सिंह ने चतरा के राजपुर से अपने साथी रंजीत कुमार सिंंह और मुकुल भारती को बुलाया था.
14 मई की रात लूट की वारदात के बाद भाग रहे रंजीत सिंह को लोगों ने काशीडीह होटल सागर के पास पीछा कर दबोच लिया था. उसके पास से लूट के आठ हजार रुपये भी बरामद किये गये है. पुलिस ने उसकी स्प्लेंडर बाइक जब्त कर ली है. रंजीत कुमार सिंह को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तार पवन कुमार सिंह तथा रंजीत के काशीडीह में रहने वाले एक रिश्तेदार सुरेद्र कुमार से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है. मामले में एक आरोपी मुकुल अभी फरार है.
काशीडीह लाइन नंबर, मकान नंबर 261 निवासी राजेंद्र प्रसाद के बयान पर साकची थाना में रंजीत कुमार सिंह, मुकूल भारती और पवन कुमार सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. तीनों चतरा के राजपुर के रहने वाले हैं. सब्जी कारोबारी राजेंद्र प्रसाद से 14 मई को पिस्टल की नोक पर रुपये का बैग दो युवकों ने छीन लिया था.
सुरेंद्र के घर पर आकर ठहरा था गिरफ्तार रंजीत. पुलिस ने जांच में पाया है कि पवन ने लूट की योजना बनाने के बाद चतरा से रंजीत कुमार सिंह को बुलवाया और 14 मई को व्यापारी के मंडी से घर जाने का रास्ता दिखाया. पूरा प्लान बनने के बाद रंजीत कुमार सिंह अपने गांव चतरा के परिचित काशीडीह निवासी सुरेंद्र के घर दिन के दो बजे गया और वहां एक घंटे तक रूका. रंजीत अपने साथ स्प्लेंडर बाइक लेकर आया था. शाम चार बजे के बाद रंजीत सुरेंद्र के घर से निकल गया व इसके बाद लूट का अंजाम दिया गया.