मनोज वाजपेयी प्रकरण पर पश्चिम विस के मंडल अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों की बैठक
Advertisement
भाजयुमो जिलाध्यक्ष पर कार्रवाई नहीं हुई तो समानांतर व्यवस्था
मनोज वाजपेयी प्रकरण पर पश्चिम विस के मंडल अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों की बैठक प्रभारी अौर प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया जायेगा मामला, जिला के कार्यक्रम का बहिष्कार जारी रहेगा जमशेदपुर : भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनोज वाजपेयी पर अब तक संगठन की अोर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के […]
प्रभारी अौर प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया जायेगा मामला, जिला के कार्यक्रम का बहिष्कार जारी रहेगा
जमशेदपुर : भाजयुमो जिला अध्यक्ष मनोज वाजपेयी पर अब तक संगठन की अोर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने के विरोध में जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के भाजपा पदाधिकारियों ने साकची दीन दयाल भवन में रविवार को बैठक की. बैठक में कोल्हान प्रमंडल प्रभारी समीर उरांव अौर प्रदेश अध्यक्ष से मिल कर पूरे मामले से अवगत कराने का निर्णय लिया गया.
उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने पर समानांतर जिला अध्यक्ष, केंद्र अौर राज्य के जिला से हट कर समानांतर कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार करने का निर्णय लिया गया. जिला उपाध्यक्ष चितरंजन वर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में ढाई-तीन माह बाद भी साकची मंडल- मनोज वाजपेयी प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं होने पर पश्चिम के कार्यकर्ता अौर पदाधिकारियों ने गहरा
आक्रोश जताया अौर कड़े कदम उठाने की मांग की. बैठक में मौजूद जिला के पदाधिकारी, जिला कार्य समिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ कार्यकर्ताअों के सुझाव को सुना गया अौर निर्णय लिया गया कि कोल्हान के नवनियुक्त प्रभारी समीर उरांव से मिल कर उचित कार्रवाई की मांग की जायेगी.
पूर्व की भांति जिला के पदाधिकारी, कार्य समिति सदस्य, मंडल अध्यक्ष जिला के कार्यक्रम का बहिष्कार जारी रखेंगे अौर पश्चिम के सभी मंडलों में प्रदेश द्वारा निर्देशित कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे.
बैठक में जिला प्रवक्ता दीपक पारिख, मुकुल मिश्रा, विकास सिंह, कमल किशोर, हरेंद्र पांडेय, नीरू सिंह, किशन महाराज, छोटन मिश्रा, बिष्टुपुर मंडल अद्यक्ष सुरंजन राय, कदमा मंडल अध्यक्ष दीपू सिंह, साकची मंडल अध्यक्ष उमा शंकर सिंह, मानगो मंडल अध्यक्ष राजेश साव, सोनारी मंडल अद्यक्ष चुन्नू भूमिज, उलीडीह की विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी, प्रवीण सिंह, लक्ष्मी सिंह, संतोष सिंह, मनोज सिंह, बजरंगी पांडेय, शत्रुघ्न गिरि, रामजी पांडेय समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement