27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

13 किमी जंगल के रास्ते भागकर पहुंची गुना, पांव में पड़ गये थे छाले

जमशेदपुर. मध्य प्रदेश के आरोन गांव में बेचे जाने के बाद चार माह तक दुष्कर्म का शिकार बनती रही बिरसानगर जोन 1बी राधाकृष्ण मंदिर के समीप रहने वाली युवती ने अपनी रिहाई के लिए कड़ा संघर्ष किया. आरोन गांव से निकलने के बाद लगभग 13 किलोमीटर जंगल में पैदल भागकर शहर वह पहुंची और एक […]

जमशेदपुर. मध्य प्रदेश के आरोन गांव में बेचे जाने के बाद चार माह तक दुष्कर्म का शिकार बनती रही बिरसानगर जोन 1बी राधाकृष्ण मंदिर के समीप रहने वाली युवती ने अपनी रिहाई के लिए कड़ा संघर्ष किया. आरोन गांव से निकलने के बाद लगभग 13 किलोमीटर जंगल में पैदल भागकर शहर वह पहुंची और एक अनजान की मदद से बाइक से गुना रेलवे स्टेशन. युवती के पैरों में छाले पड़े थे. शहर पहुंचने के बाद महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने पैरों का इलाज कराया, कपड़े बदलवाये और भरपेट खाना खिलाया. एमपी में देवेंद्र सिंह रघुवंशी के घर से भागने के बाद वह इतनी भयभीत थी कि उसने खाना तक नहीं खाया था.

पूछताछ में युवती ने पुलिस को बताया कि एमपी के गुना शहर के आरोन गांव में लड़की नहीं है. वहां झारखंड-बिहार से युवतियों को बहला-फुसला कर ले जाकर बेचा जाता है. वहां के लोग युवती से विवाह करते हैं और फिर घर का सारा काम कराते हैं. उन्हें किसी से मिलने व बात करने नहीं दिया जाता है. गांव से बाहर ले जाने तक मुंह में घुंघट रहता है ताकि कोई देख नहीं सके. 6 को दो देवर गये थे शादी समारोह में, मौका देख भागी. युवती ने पुलिस को बताया है कि 6 मई को देवेंद्र सिंह रघुवंशी के दोनों छोटे भाई शादी समारोह में गये थे. रात में सभी खाना खाकर सो गये. देवरों के शादी समारोह में जाने के कारण मेनगेट के दरवाजे में सिर्फ कुंडी लगी हुई थी. तड़के तीन बजे वह बाथरुम जाने के बहाने निकली और फिर वहां से भाग गयी. जंगल में पैदल दौड़ते उसने 13 किमी की दूरी तय की और मेनरोड तक जा पहुंची.

15 मई को युवती का कोर्ट में होगा बयान. महिला थाना प्रभारी सीमा कुमारी ने बताया कि कोर्ट बंद होने के कारण युवती को पुलिस की देखरेख में रखा गया है. 15 मई को कोर्ट खुलने के बाद युवती का कोर्ट में बयान कराया जायेगा. पुलिस युवती को बहलाकर एमपी ले जाने वाले जुगसलाई के गोनु उर्फ गोलू की तलाश कर रही है.
घर में कीमती साड़ियां भी देते थे देवेंद्र
पुलिस के मुताबिक देवेंद्र ने युवती से शादी करने के बाद बहुत प्यार से रखा था. उसे कभी फटकार नहीं लगायी. उसे कीमती साड़ियां और आभूषण भी पहनने के लिए दिये गये थे. उसे मोबाइल फोन भी खरीद कर दिया, जिससे देवेंद्र घर से बाहर जाने के बाद हमेशा संपर्क में रहता था. यहां तक कि घर से भागने के बाद ट्रेन में सफर करने के दौरान भी देवेंद्र ने युवती से बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें