जमशेदपुर अक्षेस ने शहर के विभिन्न इलाकों में कुल 42 बड़े नालों की सूची क्षेत्रवार जुस्को, टाटा मोटर्स समेत अन्य कंपनियों को भेजी है, जिनकी सफाई बरसात से पूर्व कराने का अनुरोध किया है. वहीं मानगो अक्षेस प्रशासन ने सीमित संसाधन का हवाला देकर साफ-सफाई कार्य को आउटसोर्स करने का निर्णय लिया है. हालांकि जुगसलाई नगरपालिका पूर्व की तरह स्वयं मजदूरों को लगाकर नालों की सफाई करायेगी.
Advertisement
बरसात से पूर्व शहरी कंपनियां करेंगी सभी बड़े नालों की सफाई
जमशेदपुर: बरसात से पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई कराने की याेजना प्रशासन ने बनायी है. हर बार नालों के जाम होने के कारण शहर में बारिश शुरू होते ही नारकीय स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे देखते हुए बरसात से पूर्व बड़े नालों की सफाई कराने का निर्देश दिया गया है. नालों की […]
जमशेदपुर: बरसात से पूर्व शहर के सभी नालों की सफाई कराने की याेजना प्रशासन ने बनायी है. हर बार नालों के जाम होने के कारण शहर में बारिश शुरू होते ही नारकीय स्थिति उत्पन्न हो जाती है. इससे देखते हुए बरसात से पूर्व बड़े नालों की सफाई कराने का निर्देश दिया गया है. नालों की सफाई में जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन इस बार कॉरपोरेट कंपनियों का सहयोग लेगा.
18 बड़े नालों की सफाई जुस्को के हवाले. जमशेदपुर अक्षेस ने 86 बस्तियों समेत जेएनएसी इलाकों से होकर गुजरने वाले 42 नालों की सूची बनायी है. इसमें शास्त्रीनगर ब्लॉक एक, दो, तीन, चार और पांच, ननकी बाबा मंदिर के समीप, नागा खटाल के समीप, रामनगर, हाड़गोड़ा, सोनारी में पांच समेत कुल 18 बड़े नालों की सफाई के लिए जुस्को को पत्र लिखा गया है. बिरसानगर, टेल्को समेत अन्य इलाकों के नालों की सफाई के लिए टाटा मोटर्स समेत अन्य कॉरपोरेट कंपनियों को लिखा गया है.
मानगो ने निजी एजेंसी को दी सफाई. मानगो अक्षेस वार्ड नंबर 8, 9 अौर 10 में सभी बड़े नालों की सफाई का कार्य निजी एजेंसी के हवाले करने जा रहा है. इस साल नालों की सफाई पर 10.50 लाख खर्च किये जायेंगे. अक्षेस ने इसके लिए टेंडर जारी किया है. सभी बड़े नालों की सफाई के लिए 15 दिन का टाइम फ्रेम तय किया है. टेंडर 18 मई को खुलेगा.
जुगसलाई : तीन बड़े नालाें की सफाई शुरू
जुगसलाई नगरपालिका प्रशासन ने अपने मजदूरों से तीन बड़े नालों की सफाई का कार्य शुरू कर दिया है. जुगसलाई में तेजाब नाला, जुगसलाई छप्पन भोग के समीप बड़ा नाला, जुगसलाई महाकालेश्वर मंदिर के समीप के नाला की सफाई की जा रही है. जुगसलाई-बागबेड़ा के बीच बड़ा नाला कई दिनों से जाम हालत, जिसकी गंदगी व दुर्गंध से लोगों का जीना मुहाल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement