जमशेदपुर: कन्वाई चालकों का ग्रेड रिवीजन अगले सप्ताह होने की उम्मीद है. इस संबंध में ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन और प्रबंधन के बीच वार्ता हुई, जिसमें जल्द वेतन समझौता किये जाने के संकेत मिले.
कन्वाई चालकों का ग्रेड रिवीजन 1 अप्रैल 2012 से लंबित है. पिछले ग्रेड रिवीजन में 20 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी जिसमें 18 रुपया वेतन तथा 2 रुपया एक्सग्रेसिया में बढ़ाया गया था. कन्वाई चालकों के ग्रेड रिवीजन पर यूनियन महासचिव अजीत सिंह, अवधेश सिंह समेत अन्य यूनियन नेताओं के साथ प्रबंधन की वार्ता शुक्रवार को हुई. करीब दो साल से ग्रेड रिवीजन लंबित होने से कन्वाई चालकों में काफी असंतोष है. लिस्टेड कन्वाई चालकों की संख्या 975 है.
कन्वाई चालकों के ग्रेड रिवीजन के लिए सूर्य सिंह बेसरा, पूर्व अध्यक्ष बलविंदर सिंह, ज्ञानसागर प्रसाद, जयनारायण सिंह, विनोद सिंह, मो हलीम समेत अन्य अलग-अलग तरीके से प्रबंधन, उप श्रमायुक्त तथा जिला प्रशासन को ज्ञापन दिये हुए हैं. विपक्षी खेमे के नेताओं का कहना है कि कन्वाई चालकों के वेतन में मंहगाई के अनुसार बढ़ोतरी होनी चाहिए न कि पिछले बढ़ोतरी को देखकर.