जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं 15 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व वाइस चेयरमैन सरदार अमरप्रीत सिंह काले एवं सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरु तेग बहादुर मेमोरियल सभागार के ट्रस्टी सतनाम सिंह सिधू को मुख्य सलाहकार बनाया गया है. रविवार को कमेटी का गठन किया गया […]
जमशेदपुर : साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता एवं 15 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व वाइस चेयरमैन सरदार अमरप्रीत सिंह काले एवं सेन्ट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के गुरु तेग बहादुर मेमोरियल सभागार के ट्रस्टी सतनाम सिंह सिधू को मुख्य सलाहकार बनाया गया है. रविवार को कमेटी का गठन किया गया था.
सोमवार को प्रधान ने बताया कि इनके साथ ही गुरदीप सिंह पप्पू एवं गुरमुख सिंह मुखे भी मुख्य सलाहकार हैं. वे हर काम इनकी सलाह से ही करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी पदधारियों ने सोमवार से काम शुरू कर दिया है. एक माह में प्रगति प्रतिवेदन कार्यकारिणी में रखा जायेगा.
राजा, सेठी और बंटी को सीजीपीसी करेगी सम्मानित
जमशेदपुर. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरदेव सिंह राजा, वाइस चेयरमैन गुरविन्दर सिंह सेठी, झारखंड राज्य खादी बोर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी को सम्मानित किया जायेगा. इसकी जानकारी प्रधान इंदरजीत सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा.