Advertisement
दलमा पहुंचे सेंदरा बीर, शिकार आज
जमशेदपुर : न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के साथ ही सेंदरा पर्व का आगाज हो गया है. रविवार की सुबह फोदलोगोड़ा की पहाड़ी पर दोलमा राजा राकेश हेंब्रम ने पारंपरिक तरीके से वन देवी-देवताओं का आह्वान किया तथा वन में प्रवेश व शिकार खेलने का अनुमति मांगी. इधर, दलमा के तलहटी वाले गांव जामडीह में फकीर […]
जमशेदपुर : न देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना के साथ ही सेंदरा पर्व का आगाज हो गया है. रविवार की सुबह फोदलोगोड़ा की पहाड़ी पर दोलमा राजा राकेश हेंब्रम ने पारंपरिक तरीके से वन देवी-देवताओं का आह्वान किया तथा वन में प्रवेश व शिकार खेलने का अनुमति मांगी. इधर, दलमा के तलहटी वाले गांव जामडीह में फकीर सोरेन की देखरेख में सुखलाल पहाड़िया ने वन देवी-देवताओं की पूजा की तथा अच्छी बारिश, फसल, स्वच्छ पर्यावरण व महामारी से रक्षा के लिए प्रार्थना किया. सेंदरा वीर रविवार को दलमा की तलहटी गिपितीज टांडी में रात्रि विश्राम करेंगे. सोमवार को तड़के सेंदरा के लिए घने जंगलों में कूच करेंगे.
पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों की हुई पूजा
सेंदरा पूजा के दौरान पारंपरिक तीर-धनुष, फरसा, कुल्हाड़ी समेत अन्य पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र व वाद्य यंत्रों की भी पूजा पाठ की गयी. दिसुआ शिकारी भी हथियार से लैस होकर पूजा में शामिल हुए. समाज के लोगों ने सामूहिक रूप से सामाजिक एकता, अखंडता, अन्याय व अत्याचार के खिलाफ लड़ने की ताकत देने, समाज को विकास के पथ पर आगे ले जाने की शक्ति देने के लिए भी वन देवी-देवताओं से आह्वान किया.
लॉ बीर दोरबार का आयोजन आज उठेगा सीएनटी-एसपीटी का मुद्दा
दलमा की तलहटी में सोमवार को लॉ बीर दोरबार का आयोजन होगा. र्तमान में सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन, विस्थापन, पलायन, धर्मांतरण जैसे कई ज्वलंत मुद्दे हैं जिन पर लॉ बीर दोरबार में चिंतन-मंथन होगा. साथ ही इस पर समाज की ओर से कड़ा फैसला लिये जाने की उम्मीद है. लॉ बीर दोरबार में झारखंड, बंगाल, ओड़िशा समेत अन्य राज्यों के आदिवासी शिरकत कर रहे हैं.
वे अपनी समस्या को भी इस सामाजिक बैठक में रखेंगे. आदिवासी सुरक्षित सीट से जीते विधायक व ट्राइबल एडवाइजरी कौंसिल के सदस्यों को सीएनटी-एसपीटी एक्ट मामले में तलब किया जायेगा.
बीर सिंगराई का आयोजन
आसनबनी फुटबॉल में बीर सिंगराई कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें एक दर्जन से ज्यादा टीमों ने भाग लिया. सामाजिक मान्यतानुसार बीर सिंगराई सामाजिक पाठशाला है. इसमें युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. इसमें युवाओं ने पारिवारिक जीवन के मूल मंत्रों को जाना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement