Advertisement
कोल्हान यूनिवर्सिटी का कुलपति पहली बार कोल्हान से
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर डॉ शुक्ला मोहंती को नियुक्त किये जाने से पूरा कोल्हान गौरवान्वित है. डॉ मोहंती विश्वविद्यालय की चौथी और ऐसी पहली कुलपति हैं, जो कोल्हान से ही हैं. अब तक के तीन कुलपति रांची से थे. डॉ मोहंती ने बताया कि वह सोमवार को दोपहर बाद कुलपति का […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर डॉ शुक्ला मोहंती को नियुक्त किये जाने से पूरा कोल्हान गौरवान्वित है. डॉ मोहंती विश्वविद्यालय की चौथी और ऐसी पहली कुलपति हैं, जो कोल्हान से ही हैं. अब तक के तीन कुलपति रांची से थे. डॉ मोहंती ने बताया कि वह सोमवार को दोपहर बाद कुलपति का पदभार ग्रहण करेंगी.
डॉ मोहंती के कुलपति नियुक्त होने की सूचना के बाद विश्वविद्यालय परिवार हर्षित है. सभी का मानना है कि जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज की ही तरह डॉ शुक्ला मोहंती के नेतृत्व में कोल्हान विश्वविद्यालय भी नयी ऊंचाइयों पर जायेगा. राजभवन से संबंधित अधिसूचना जारी होने की खबर के बाद से उनके बिष्टुपुर स्थित आवास पर शिक्षकों व कर्मचारियों समेत शुभचिंतकों का आना व बधाइयों का तांता लगा रहा.
असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर से कुलपति तक का सफर
डॉ शुक्ला मोहंती ने अपने कैरियर की शुरुआत लेक्चरर के रूप में की. पटना वीमेंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में एमए व पीएचडी की. उसके बाद वर्ष 1980 में इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (आइएलओ) जनेवा के अनएंप्लािमेंट एंड प्रोवर्टियन बिहार प्रोजेक्ट में असिस्टेंट रिसर्च ऑफिसर के रूप में कैरियर की शुरुआत की.
उसके बाद अप्रैल 1981 में पटना के गर्दनी बाग स्थित गवर्नमेंट वीमेंस कॉलेज में लेक्चरर के पद पर योगदान किया. वर्ष 1994 में अविभाजित बिहार के समय कमीशन प्राचार्य बनीं और रांची विश्वविद्यालय में योगदान किया. अगस्त 1994 में प्राचार्या के रूप में महिला कॉलेज चाईबासा की कमान संभाली. सितंबर 2000 में इस कॉलेज से साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज ताबादला हो गया. वहीं वर्ष 2003 में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज का भी अतिरिक्त प्रभार उन्हें सौंप दिया गया. वर्ष 2005 में उन्हें पूर्णत: वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या बनाया गया. उसके बाद से कॉलेज की नित नयी ऊंचाई की ओर बढ़ चला, जो अब भी जारी है.
वीमेंस को यूनिवर्सिटी का दर्जा
अप्रैल 2016 में प्रतिकुलपति का कार्यकाल पूरा करने के पश्चात उन्होंने 1 मई 2006 को पुन: कॉलेज की कमान संभाली. उसके बाद कॉलेज की सुस्त पड़ी गतिविधियों को पुन: गति देने के साथ ही कॉलेज को महिला विश्वविद्यालय बनाने के लक्ष्य को आगे बढ़ाया. 6 फरवरी 2017 को कॉलेज को महिला विश्वविद्यालय का दर्जा मिला. साथ ही केंद्र से 55 करोड़ रुपये की स्वीकृति और घाटशिला के मलियंता में 20 एकड़ भूखंड भी मिला.
वीसी डॉ आरपीपी सिंह ने दी बधाई
डॉ शुक्ला मोहंती को कुलपति नियुक्त किये जाने पर मौजूदा कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने बधाई दी. दूरभाष पर बधाई देते हुए उन्होंने आशा जताई कि डॉ मोहंती के नेतृत्व में विश्वविद्यालय निरंतर विकास की ओर अग्रसर होगा. इसके साथ ही प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने भी डॉ शुक्ला मोहंती को बधाई व शुभकामना दी.
एनसीटीइ इआरसी की चेयरमैन भी हैं
डॉ शुक्ला मोहंती वर्तमान में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) की इस्टर्न रीजन काउंसिल (इआरसी) की चेयरमैन भी हैं. पिछले 8 अगस्त को उन्हें इआरसी का चेयरमैन नियुक्त किया गया. इससे पूर्व वर्ष 2011 से वह इआरसी की सदस्य भी रहीं. इसके अलावा वह यूजसी की विजिटिंग टीम की भी सदस्य हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement