27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता सर्वेक्षण में मानगो को 131वां स्थान प्राप्त हुआ

जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण में मानगो का बेहतर स्थान हो इसके लिए मानगो अक्षेस द्वारा साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाव, पूरे क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त, रात्रि में सफाई, हर स्थान पर डस्टबीन, रोड किनारे यूरिनल, सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन गुरुवार को आये परिणाम में मानगो को 131वां स्थान […]

जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण में मानगो का बेहतर स्थान हो इसके लिए मानगो अक्षेस द्वारा साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाव, पूरे क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त, रात्रि में सफाई, हर स्थान पर डस्टबीन, रोड किनारे यूरिनल, सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन गुरुवार को आये परिणाम में मानगो को 131वां स्थान प्राप्त हुआ अौर मानगो जमशेदपुर से पिछड़ गया. मानगो के पिछड़ने का कारण जमशेदपुर के साथ टाटा कंपनी कमांड एरिया में जुस्को की सुविधा जुड़ा होना बताया जा रहा है. जमशेदपुर की तुलना में मानगो पहले खुले में शौच मुक्त घोषित हुआ,

लेकिन जुस्को की साफ-सफाई की बेहतर अौर तकनीकी व्यवस्था के साथ-साथ वैज्ञानिक तरीके से कचरा निस्तारण की व्यवस्था अौर प्लास्टिक के कचरे से रोड निर्माण की सुविधा जुड़ा रहने के कारण जमशेदपुर को जहां ज्यादा अंक मिले, वहीं इस सुविधा के अभाव में मानगो पिछड़ गया. वहीं रैकिंग में पिछड़ने के बावजूद मानगो में स्वच्छता को लेकर हाल के कुछ माह में काफी काम होने की बात कही जा रही है. वैज्ञानिक तरीके से कचरा निष्पादन के अभाव के कारण पिछड़ा मानगो. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि सर्वेक्षण में मानगो को बेहतर स्थान मिले इसके लिए काफी प्रयास किये गये.

नियमित साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाव, रात्रि सफाई, हर स्थान पर डस्टबीन की व्यवस्था से लेकर शौचालय निर्माण करा कर मानगो को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया. जमशेदपुर के साथ कंपनी कमांड क्षेत्र भी जुड़ा हुआ था, जिसके कारण टाटा की वैज्ञानिक तरीके से कचरा का निष्पादन अौर प्लास्टिक के कचरे को गला कर रोड निर्माण का लाभ जमशेदपुर को मिला, जबकि इस सुविधा का अभाव होने के कारण मानगो इसमें पिछड़ गया.

स्थिति सुधारने के लिए सिस्टम ठीक हो : सरयू
क्षेत्र के विधायक और राज्य के मंत्री सरयू राय ने कहा है कि रैंकिंग काफी संतोषजनक नहीं है. उन्होंने बताया कि अधिकारियों को जमशेदपुर अक्षेस या मानगो या अन्य नगर निकायों में जितना करना था, वह किया और कराया, लेकिन उनके पास मैनपावर ही नहीं है, तो कैसे सफाई कर सकते हैं. अधिकारी किसी तरह लोगों को पकड़कर काम कराते रहते हैं. सबसे बुरी स्थिति तो जुस्को की है, जो टाटा स्टील के लिए काम करती है. टाटा लीज समझौता के तहत टाटा स्टील को जुस्को के माध्यम से ही सही, लेकिन पूरे जमशेदपुर में नागरिक सुविधा देनी चाहिए और सरकार के तय रेट के मुताबिक ही शुल्क लेना चाहिए.
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर हुई व्यवस्था
आबादी- 2,23, 805, सफाईकर्मी- 150 दैनिक अौर 40 रात्रि, सफाई वाहन – 23 (जेसीबी, डंपर प्लेजर, टाटा 407, ट्रैक्टर, टाटा एस), ट्वीन डस्टबीन – 981, बड़ा डस्टबीन – 160, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण – 4622, सार्वजनिक शौचालय – 2, सामुदायिक शौचालय – 7, यूरिनल – 17, नुक्कड़ नाटक – 42 किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें