जमशेदपुर : स्वच्छता सर्वेक्षण में मानगो का बेहतर स्थान हो इसके लिए मानगो अक्षेस द्वारा साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाव, पूरे क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त, रात्रि में सफाई, हर स्थान पर डस्टबीन, रोड किनारे यूरिनल, सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था की गयी थी, लेकिन गुरुवार को आये परिणाम में मानगो को 131वां स्थान प्राप्त हुआ अौर मानगो जमशेदपुर से पिछड़ गया. मानगो के पिछड़ने का कारण जमशेदपुर के साथ टाटा कंपनी कमांड एरिया में जुस्को की सुविधा जुड़ा होना बताया जा रहा है. जमशेदपुर की तुलना में मानगो पहले खुले में शौच मुक्त घोषित हुआ,
लेकिन जुस्को की साफ-सफाई की बेहतर अौर तकनीकी व्यवस्था के साथ-साथ वैज्ञानिक तरीके से कचरा निस्तारण की व्यवस्था अौर प्लास्टिक के कचरे से रोड निर्माण की सुविधा जुड़ा रहने के कारण जमशेदपुर को जहां ज्यादा अंक मिले, वहीं इस सुविधा के अभाव में मानगो पिछड़ गया. वहीं रैकिंग में पिछड़ने के बावजूद मानगो में स्वच्छता को लेकर हाल के कुछ माह में काफी काम होने की बात कही जा रही है. वैज्ञानिक तरीके से कचरा निष्पादन के अभाव के कारण पिछड़ा मानगो. मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव ने कहा कि सर्वेक्षण में मानगो को बेहतर स्थान मिले इसके लिए काफी प्रयास किये गये.
नियमित साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाव, रात्रि सफाई, हर स्थान पर डस्टबीन की व्यवस्था से लेकर शौचालय निर्माण करा कर मानगो को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया. जमशेदपुर के साथ कंपनी कमांड क्षेत्र भी जुड़ा हुआ था, जिसके कारण टाटा की वैज्ञानिक तरीके से कचरा का निष्पादन अौर प्लास्टिक के कचरे को गला कर रोड निर्माण का लाभ जमशेदपुर को मिला, जबकि इस सुविधा का अभाव होने के कारण मानगो इसमें पिछड़ गया.