जमशेदपुर: सोनारी की कई बस्तियों में ग्रामसभा बनाने का सिलसिला तेज हो चुका है. पहले सरजामहातू से इसकी शुरूआत की गयी, लेकिन अब अतिक्रमित तीन बस्तियों में ग्रामसभा का गठन कर दिया गया है, जिसके माध्यम से ही अब बालू उत्खनन से लेकर हर कार्य के लिए इजाजत लेने की नियमावली तक जारी कर दी गयी है.
सोनारी में ग्रामसभा के गठन को लेकर वस्तुस्थिति क्या है, इस पर जिला प्रशासन ने चुप्पी साध ली है.शहर के सबसे पॉश इलाके सोनारी क्षेत्र में ग्रामसभा का गठन कैसे कर दिया गया.
ग्रामसभा का गठन ही नहीं बल्कि भारत के संवैधानिक चिह्न् अशोक स्तंभ का भी इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसमें संविधान की धारा का उल्लेख किया गया है और उसको ही आधार बनाकर ग्रामसभा का गठन किया गया है. इस संबंध उपायुक्त से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.