27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमराह कर रहे माैलाना, कुरान में तीन तलाक का जिक्र नहीं

जमाअत इसलाम हिंद, जमशेदपुर के संयाेजक खालिद इकबाल ने कहा जागरुकता के लिए मुहल्लाें में हाेगी बैठक, महिलाआें की विशाल सभा कल शरीयत के उल्लंघन का मूल कारण मुसलमानाें में बड़े पैमाने पर अज्ञानता आैर इसलामी मानदंडाें के प्रति गंभीर अप्रतिबद्धता महिलाआें काे कुरान आैर हदीस काे पढ़ना हाेगा जमशेदपुर : जमाअत इसलाम हिंद, जमशेदपुर […]

जमाअत इसलाम हिंद, जमशेदपुर के संयाेजक खालिद इकबाल ने कहा

जागरुकता के लिए मुहल्लाें में हाेगी बैठक, महिलाआें की विशाल सभा कल
शरीयत के उल्लंघन का मूल कारण मुसलमानाें में बड़े पैमाने पर अज्ञानता आैर इसलामी मानदंडाें के प्रति गंभीर अप्रतिबद्धता
महिलाआें काे कुरान आैर हदीस काे पढ़ना हाेगा
जमशेदपुर : जमाअत इसलाम हिंद, जमशेदपुर के संयाेजक खालिद इकबाल ने कहा कि पवित्र कुरान-हदीस में तीन तलाक नाम का काेई शब्द नहीं है. तलाक का जिक्र है, जिसकी मियाद 3 माह 13 दिन इद्दत के नाम से तय है.
तीन तलाक के मामले में माैलाना न केवल काैम काे गुमराह कर रहे हैं, बल्कि देश-दुनिया में इस मसले पर समाज काे हंसी का पात्र बना रहे हैं. जमाअत ए इसलामी हिंद देशव्यापी अभियान चलाकर मुसलिम पर्सनल लॉ जागरुकता अभियान चलायेगी. शनिवार काे सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयाेजित संवाददाता सम्मेलन काे संबाेधित करते हुए खालिद इकबाल ने बताया कि जमाअत इसलाम का मानना है कि शरीयत कानून की अवहेलना आैर अनभिज्ञता सभी समस्याआें की जड़ है.
इसलिए इसका व्यापक प्रसार-प्रचार आवश्यक है. इसी उद्देश्य से देश व्यापी प्राेग्राम तय किये गये हैं. उन्हाेंने कहा कि मुसलिम पर्सनल लॉ कानून का संग्रह है, जाे पवित्र कुरान आैर हदीस से निकाल कर बनाया गया है. कुरआन व हदीस की स्पष्ट शिक्षाआें में परिवर्तन का अधिकार किसी इंसान-समुदाय काे नहीं है. मुसलमानाें की मांग पर शरीयत एप्लिकेशन एक्ट 1937 पास किया गया था. जिसमें कहा गया है कि यदि दानाें पक्ष मुसलमान हाे, ताे उनका फैसला शरीअत मुहम्मदी के अनुसार हाेगा आैर यही मुसलिम पर्सनल लॉ है.
खालिद इकबाल ने कहा कि महिलाआें काे कुरान आैर हदीस काे पढ़ना हाेगा. खुद की जानकारी बढ़ानी हाेगी. शरीयत के उल्लंघन का मूल कारण मुसलमानाें में अज्ञानता आैर इसलामी मानदंडाें के प्रति गंभीर न होना है. मुसलिम समाज काे शिक्षित करने, उत्थान आैर नैतिक रूप से सुधार करने की आवश्यकता के लिए अभियान चलाये जाने की जरूरत है. मौके पर काजी सऊद अालम, माैलाना कारी हासमी कादरी, जमाअत ए इसलामी के अबुल आरिफ
उपस्थित थे.
जमाअत इसलाम हिंद के तय कार्यक्रम
शनिवार काे अाजादनगर कार्यालय में अमीर जमायत सआदत उल्लाह हुसैनी ने शहर के प्रमुख बुद्धिजीवियाें के साथ बैठक की.
रविवार काे प्रेस के लाेगाें से दिल्ली के प्रतिनिधि मिलेंगे. शाम छह बजे गांधी मैदान में आम सभा आयोजित किया जायेगा.
साेमवार काे कार्यालय में महिला विंग की साजदा फलाही की बैठक, शाम छह बजे महिलाआें की सभा.
28 काे शहर की सभी मसजिदाें में नमाज-जुमा में जागरुकता तकरीर, 29-2 मई तक मुहल्लाें में नुक्कड़ सभा, मीटिंग, बैठक, सभा का आयाेजन, पांच काे मीडिया के साथ सीधी बात आैर सात काे समापन समाराेह का अायाेजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें