28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छोटागोविंदपुर: दो सार्वजनिक भवन, तीन धार्मिक स्थल तोड़े जायेंगे

जमशेदपुर: छोटागोविंदपुर के अन्ना चौक से लुआवासा तक प्रस्तावित फोरलेन की जद में 200 से अधिक निर्माण चिह्नित किये गये है. इसमें राज्य सरकार की जमीन पर 53 और आवास बोर्ड के जमीन पर 147 अतिक्रमण को मिलाकर 200 पर बीपीएलइ केस दर्ज किया गया है. इसमें दो सार्वजनिक भवन (प्रताप कल्याण केंद्र अौर अंगिका […]

जमशेदपुर: छोटागोविंदपुर के अन्ना चौक से लुआवासा तक प्रस्तावित फोरलेन की जद में 200 से अधिक निर्माण चिह्नित किये गये है. इसमें राज्य सरकार की जमीन पर 53 और आवास बोर्ड के जमीन पर 147 अतिक्रमण को मिलाकर 200 पर बीपीएलइ केस दर्ज किया गया है. इसमें दो सार्वजनिक भवन (प्रताप कल्याण केंद्र अौर अंगिका सेवा सदन) पर भी केस दर्ज है.

इसके अलावा दो कंपनियों (स्ट्रील स्ट्रीप ब्ह्लील्स व यूथ इंडिया अॉटो) की बाउंड्री, तीन स्कूल (पटेल स्कूल की बाउंड्री व गेट, दून किड्स स्कूल (मोतिलाल प्रसाद), नेताजी पब्लिक स्कूल (हरेंद्र पांडेय) भी अतिक्रमण के दायरे में है. जबकि तीन धार्मिक स्थल (हनुमान मंदिर, शिवमंदिर व अन्य मंदिर) समेत नौ अन्य लोगों के अवैध कब्जा को चिह्नित कर केस दर्ज किया गया है.

आवास बोर्ड की जमीन पर 147 लोगों का कब्जा
शर्मा निवास, केदार प्रसाद, बबलू शर्मा, सुनी शाह, नवीन चंद्र सिंह, विश्वजीत भगत, छोटाबाबू, संजय श्रीवास्तव, गिरिराज होटल, सोहन प्रसाद चौरसिया, मोहन भगत, विरेंद्र सिंह, योेगेंद्र प्रसाद, हजारीलाल, रमेश कुमार, विनोद प्रसाद सिंह, अरुण कुमार निराला, दीपक कुमार सिन्हा, शशिकांत सिन्हा, सुरेंद्र कुमार सिंह, चंद्रिका प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर वर्मा, दीपक कुमार साहा, श्रीकांत पांडेय, एसके राय, आरएन भगत, बीएन भगत, मुकेश कुमार, राम प्रसाद पंडित, अमित पाल, दीपक साहा, राजकिशोर साहा, रवि साह, सुनील कुमार पांडेय, रविशंकर सिंह, राधेश्याम प्रसाद सिंह, जमुना पांडेय, राजेश्वर प्रसाद, सत्येंद्र पांडेय, अरविंद कुमार, एपी गुप्ता, गौरीशंकर गुप्ता, देवराज सिंह, राकेश सिंह, अंगिका सेवा सदन, सिरपद सरकार, उद्धेश दास, प्रदीप कुमार सिंह, हृदयानंद, मोदी साह, नंदलाल साहा, रामाशीष सिंह, विजय दास, रंजित दास, दीपक, संजित, लक्ष्मण सिंह, राधेश्याम सिंह, संजीत कुमार, महेंद्र सिंह, सुरेश सिंह, तेजनारायण सिंह, राकेश सिंह, दीनदयाल सिंह, शिवनाथ प्रसाद, शंकर दास, पिंटू राय, रावेंद्र शास्त्री, कैलेश पांडेय, मंजीत सिंह, राम किशोर सिंह, प्रताप कल्याण केंद्र, प्रियंता लुदन शर्मा, पारसनाथ सिंह, कपालू पांडेय, रविंद्र पंडित, कृष्णा रामा सिंह, अरुण कुमार सिंह, देवनाथ मिश्रा, हरदेव सिंह, सुभाष लोहरा, मनोरंजन चक्रवर्ती, अभय कुमार सिंह, पंकज कुमार, रमेश कुमार राय, शंकर प्रसाद राय, मधु सिंह, निताई दास, रमन कुमार, विनय कुमार, केपी सिंह, एससी चटर्जी, ज्योति प्रकाश मिश्रा, एपी जायसवाल, शिप्रा पाल, सरिता कुमार, विशेश्वर प्रसाद, आरके झा, लीलावती देवी, कुलदेव सिंह, काजल चौधरी, सेल कुमार प्रसाद, गौरी दास, एसके अग्रवाल, दुर्गेश कुमार, एके श्रीवास्तव, शुभ्रा पाल, आधारचंद्र दास, सुवर्ण प्रधान, अनुप कुमार, एलडी शर्मा, युगल श्रीवास्तव, आरएनपी सिन्हा, हर्ष चंद्र प्रसाद सिंह, दीनानाथ राम, राजेश कुमार, रामबालक कुमार, सुधीर प्रसाद, गोपाल कृष्णा, एसएन सरकार, रामजी साहू, एसके सरकाल, रमेश सिंह, अनिरूद्ध सिंह, विद्यासागर सिंह, अनिल कुमार सिंह, जे पोद्दार, अमरनाथ सिंह, अखिलेश कुमार, कन्हैया यादव, विजय बहादूर सिंह, राम विलास सिंह, बीएम राय,रामानंद सिंह, रामानंद सिंह, दयानंद झा, विरेंद्र कुमार सिंह, अमर बहादूर सिंह, अरविंद कुमार, विरेंद्र सिंह, सत्यप्रकाश ठाकुर, लाल बाबू प्रसाद शामिल है.
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की सूची
स्टील स्ट्रीप ह्वील्स बाउंड्री, डांगा बिरूआ, बबलू भुइया, जयदार कुदादा, विष्णु लमाई, बापी दे, वन सिंह, जानो बानरा,सत्येंद्र सिंह, धनश्याम सांडिल, काजलमणि, ढामदेव चाकिया, मिथिराय छोटराय, सीमा देवी,रामधर मुंडा, चंदन शर्मा, मंगल कालुंडी, लाल सिंह, मानसी आनको, रामराय होंगा, हेमबहादूर, सिंकू सरदार, बबलू महतो, कार्तिक कांडुया, अमृता लोहार, बैद्यनाथ जोनको, सत्यनाराय सरदार, गौर गोप, लोगोन सोरेन, कालिदास उगरसदी, छोटेलाल कच्छप, दुर्योद्धन पात्र, गंगा देवी, हृदयानंद कुमार, मिथुन कुमार, धनंजय कुमार, विद्या भूषण सिन्हा, एन मोहन, यमुना चाकी, अमित, अमिताभ, अमिक, कुणाल चाकी, एम सरजनी, जितेंद्र सिंह , यूथ इंडिया अॉटो कंपोनेंट प्राइवेट लिमिटेड आरपी सिंह, शर्मा निवास.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें