जमशेदपुर: अपने को बैंक ऑफ बड़ौदा का अधिकारी बता कर एक व्यक्ति ने सचिदानंद सिंह के खाते से 5020 रुपये की निकासी कर ली. बैंक मैनेजर को जानकारी मिलने पर उन्होंने सचिदानंद सिंह का खाता लॉक कर दिया और जांच में जुट गये. मोबाइल पर तीन एसएमएस आने से इसकी जानकारी हुई. मैनेजर द्वारा छानबीन करने पर पता चला कि एयरटेल कंपनी के खाते में उक्त राशि क्रेडिट की गयी है. मंगलवार को सचिदानंद इसकी जानकारी साकची पुलिस को देंगे
ऐसे बनाया शिकार: मानगो दाईगुट्ट निवासी सचिदानंद सिंह ने बताया कि सात मार्च को उन्होंने बैंक ऑफ बड़ौदा की साकची शाखा में खाता खुलवाया था. उन्हें तत्काल एटीएम कार्ड भी दिया गया. खाते में 1.50 लाख रुपये जमा कराया था. शनिवार को एटीएम चेक करने गया. मगर काम नहीं किया. वह लौटने लगा. तभी उनके मोबाइल पर कॉल आया.
उसने अपना नाम राहुल शर्मा बताया. साथ ही कहा कि वह मुंबई बैंक ऑफ बड़ौदा का अधिकारी है. राहुल ने उनसे एटीएम कार्ड पर लिखे नंबर की जानकारी ली और कहा कि 24 घंटे के अंदर उनका एटीएम काम करना शुरू कर देगा. सोमवार को उन्होंने साकची एटीएम काउंटर पर जाकर कार्ड चेक किया और पांच सौ रुपये निकाले. कुछ देर बाद राहुल ने कॉल किया और कार्ड के बारे में पूछा. इसके बाद राहुल ने उन्हें 20 मिनट के लिए मोबाइल बंद करने को कहा. उसने मोबाइल बंद कर दिया और बैंक चले गये. 10 मिनट के बाद उन्होंने मोबाइल ऑन किया, तो उन्हें तीन एसएमएस आये, जिसमें पहली बार में 20 रुपये, दूसरी बार में चार हजार रुपये और तीसरी बार में एक हजार रुपये निकासी के बारे में जानकारी दी गयी थी. उन्होंने बैंक मैनेजर को सूचना दी.