27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीड़ितों को मिलेगी सुरक्षा

प्रभावितों ने डीसी-एसएसपी से मिलकर लगायी गुहार, मिला आश्वासन पाेखरिया सुरक्षा को लेकर भेजा गया अतिरिक्त जवान शनिवार शाम तक पीड़ित परिवार कपाली में ही थे जमशेदपुर : बाेड़ाम प्रखंड के पाेखरिया गांव के 12 परिवाराें के करीब साै से अधिक प्रभाविताें ने शनिवार काे उपायुक्त आैर एसएसपी कार्यालय पहुंच कर अपनी फरियाद सुनायी. पीड़िताें […]

प्रभावितों ने डीसी-एसएसपी से मिलकर लगायी गुहार, मिला आश्वासन

पाेखरिया
सुरक्षा को लेकर भेजा गया अतिरिक्त जवान
शनिवार शाम तक पीड़ित परिवार कपाली में ही थे
जमशेदपुर : बाेड़ाम प्रखंड के पाेखरिया गांव के 12 परिवाराें के करीब साै से अधिक प्रभाविताें ने शनिवार काे उपायुक्त आैर एसएसपी कार्यालय पहुंच कर अपनी फरियाद सुनायी. पीड़िताें ने बताया कि स्थानीय प्रशासन आैर जनप्रतिनिधि उनकी बात नहीं सुन रहे, गांव वालाें काे समझा नहीं रहे, जिसके कारण उनका वहां रहना खतरे से खाली नहीं है. गांव के सभी लाेग एक जैसे नहीं है, कुछ लाेग शरारत कर रहे हैं. गांव में उन लाेगाें की काफी जमीन है, जिस पर उनकी नजर है.
एसएसपी आैर डीसी ने सभी की बाताें के सुना आैर आश्वासन दिया कि वे लाेग गांव में जाकर रहे, प्रशासन उन्हें पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगा. एसएसपी ने कहा कि सुबह ही उन्हाेंने 30 पुलिसकर्मियाें काे बाेड़ाम रवाना कर दिया है. डीसी ने कहा कि प्रभाविताें काे उचित मुआवजा दिया जायेगा, इसकी रिपाेर्ट मंगायी जा रही है. दोनों अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर उन्हें दिक्कत महसूस हाेगी ताे एक कॉल पर दोनों स्वयं एक घंटे में वहां पहुंचेंगे. अधिकारियाें के आश्वासन के बाद भी पाेखरिया से पलायन कर चुके लाेगाें के दिलाे-दिमाग से डर दूर नहीं हाे पाया है.
आपबीती सुनाते-सुनाते राेने लगी महिलाएं
ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान, झामुमाे के केंद्रीय महासचिव शेख बदरूद्दीन, युवा नेता जकी अजमल साेनू, हज कमेटी के सदर समीर परवेज के नेतृत्व में पोखरिया गांव के प्रभाविताें ने उपायुक्त आैर एसएसपी से मुलाकात की. आपबीती सुनाते-सुनाते महिलाएं राेने लगी. महिलाआें ने कहा कि गांव का माहाैल ऐसा नहीं था, आज स्थिति बिल्कुल विपरीत है. एसएसपी कार्यालय में प्रदर्शन के दाैरान फ्रंट के बैनर तले माैजूद सभी लाेग नारे लगा रहे थे. इस मौके पर मोहम्मद नौशाद अंसारी, आमिर अली अंसारी, अब्दुल बारी अंसारी, हामिद अंसारी, अनवर अली, अब्बास अंसारी, शौकत हुसैन आदि शामिल थे.
पीड़ित परिवार के 6-7 सदस्य वापस लौटे
प्रशासन के आश्वासन मिलने के बाद पोखरिया गांव के 12 पीड़ित परिवार में से छह-सात लोग देर शाम अपने घर वापस लौट गये. गांव पहुंचते ही सभी ने अपने पशुओं को चारा खिलाया और बाहर रखे धान की फसल को सुरक्षित स्थान पर रखा. गांव वापस लौटने वालों में कुतुबुद्दीन अंसारी, सफी अंसारी, नसरुद्दीन अंसारी, जहीर उद्दीन आदि शामिल हैं. वहीं परिवार के बाकी सदस्य अभी भी कपाली के हासिम मुहल्ला-हिम्मत नगर में ही अपना अस्थायी आशियाना बनाकर रह रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें