जमशेदपुर : टुइलाडुंगरी में छेड़खानी मामले में आरोपी हीरा सिंह के घर की महिलाओं और पड़ोस के सिख समाज के लोगों के घर में घुसकर मारपीट, छेड़खानी, तोडफोड़ के मामले में टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के प्रधान जसबीर सिंह के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले में जसबीर सिंह ने मूलचंद साहू, मूलचंद के पुत्र कमलेश साहू, दामाद मदन साहू समेत 30-40 को आरोपी बनाया है.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 10 अप्रैल की रात दस बजे मूलचंद, कमलेश अपने साथियों के साथ आये और हीरा सिंह के घर के सामने जाकर हीरा की मामी-मौसी क्रमश: दिलराज कौर, रूपा कौर, जसविंदर कौर, गुरप्रीत कौर के साथ बदतमीजी और मारपीट की. हेमलता के बयान पर भी मामला दर्ज. टुइलाडुंगरी ए ब्लॉक निवासी मदन साहू की पत्नी हेमलता साहू के बयान पर गोलमुरी