आवेदन में उसने सूचित किया था कि एक जमीन खरीदने के लिए उसने एग्रीमेंट किया था और उस जमीन की जांच कराने के लिए एक आवेदन अंचल कार्यालय गम्हरिया में दिया था. शिकायत के मुताबिक जमीन की जांच रिपोर्ट भेजने के एवज में गम्हरिया अंचल के राजस्व कर्मचारी मोकरो मुंडा ने 16 हजार रुपये रिश्वत की मांग की. कामेश्वर से मिली शिकायत पर डीएसपी अमर पांडेय के नेतृत्व में एसीबी की टीम मंगलवार सुबह करीब नौ बजे प्रखंड मुख्यालय पहुंची. वहां से पूरी तैयारी के साथ मोकरो मुंडा के गोपी कॉलोनी स्थित किराये के मकान पहुंची.
वहां शिकायतकर्ता द्वारा घूस की राशि देने के बाद उसे रंगेहाथ पकड़ लिया गया. इसके बाद टीम ने लगभग दो घंटे तक उसके घर में छापामारी की. तलाशी में 3 लाख 55 हजार रुपये नकद बरामद हुए. मोकरो से पूछताछ करने के बाद दोपहर 12 बजे उसे अंचल परिसर लाया गया, जहां कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद लगभग एक बजे एसीबी की टीम जमशेदपुर के लिए रवाना हो गयी. एसीबी टीम में डीएसपी पांडेय के अलावा जितेन्द्र दुबे, सुनील चौधरी, नागेन्द्र व किशोर तामसोय (सभी इंस्पेक्टर) शामिल थे.