इसमें सेंदरा की तिथि पर अंतिम मुहर लगायी जायेगी. इसके बाद दलमा राजा दिसुआ सेंदरा वीरों के नाम खजूर के पत्ते से बना गिरा सकाम अर्थात निमंत्रण छोड़ेंगे.
पूरे कोल्हान समेत ओडिशा व बंगाल में गिरा सकाम भेजकर सेंदरा वीरों को आमंत्रित करेंगे. राकेश हेंब्रम ने बताया कि सेंदरा की तैयारी के लिए माझी परगाना महाल, मानकी मुंडा व डोकलो-सोहोर के पारंपरिक अगुवा के साथ बैठक कर सबकी राय लेंगे. उन्होंने कहा कि सबके सहयोग के बिना इस परंपरा को बचा पाना मुश्किल है.