जमशेदपुर. परसुडीह बाजार समिति में निर्मित 12 दुकानों में चार का आवंटन अपने-अपने नाम से किये जाने का दावा श्याम सुंदर अग्रवाल, महेश कुमार अग्रवाल, विनीत अग्रवाल व रमेश कुमार नवेटिया ने किया है. चारों व्यापारियों ने सोमवार को पणन सचिव संजय कच्छप को अलग-अलग अनुरोध पत्र सौंपकर आंवटित दुकान उनके सुपुर्द करने की मांग की है.
क्या है मामला. वर्ष 2016 में मंडी प्रांगण में निर्मित 12 दुकानों के आवंटन के लिए बाजार समिति ने दुकानदारों से आवेदन मांगा था. इसके लिए 12 दुकानदारों ने आवेदन किया था. इसी क्रम में तत्कालीन पणन सचिव ब्रजकिशोर पाठक दुकान आवंटन के एवज में एक लाख रुपये घूस लेते निगरानी के हत्थे चढ़ गये थे. निगरानी ने दुकानों के आवंटन की फाइल अपने कब्जे में ले लिया था, जिसके कारण आवंटन प्रक्रिया रोक दी गयी थी.
कृषि उत्पादन बाजार समिति ने किसी भी व्यापारी को आवंटन से संबंधित कोई पत्र नहीं दिया है. तत्कालीन पणन सचिव ब्रज किशोर पाठक को एसीबी द्वारा घूस लेते पकड़े जाने के बाद आवंटन प्रक्रिया रूक गयी.
संजय कच्छप, सचिव, बाजार समिति
हम सबों को दुकान आवंटित हो चुका है. रजिस्टर में हस्ताक्षर भी करवा लिया गया है. मुझे एस-5 दुकान आवंटित हुआ है. हम सबों को एलॉटमेंट पेपर दिया जाना ही बाकी रह गया था.
महेश कुमार अग्रवाल, व्यापारी
एसडीओ के निर्देशानुसार व्यापारियों के लॉटरी कराकर दुकान आवंटित हो चुका है. उन्हें दुकान नंबर भी दे दिया गया है. व्यापारियों को एलॉटमेंट पत्र भी दिया जाना था. बाजार समिति की बैठक में एसडीओ के सामने व्यापारियों के मसले को रखेंगे.
दीपक भालोटिया, व्यापारी प्रतिनिधि