एसडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा,कहा
Advertisement
हटाये जायेंगे लापरवाह स्वयं सेवक
एसडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा,कहा नोवामुंडी : कार्य नहीं करने वाले स्वयं सेवकों को हटाया जायेगा. 30 मार्च तक प्रखंड की योजनाओं का लक्ष्य पूरा करें. लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को विकास योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बीडीओ अमरेन डांग ने कहीं. इसमें […]
नोवामुंडी : कार्य नहीं करने वाले स्वयं सेवकों को हटाया जायेगा. 30 मार्च तक प्रखंड की योजनाओं का लक्ष्य पूरा करें. लापरवाही करने वाले कर्मियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को विकास योजनाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में बीडीओ अमरेन डांग ने कहीं. इसमें पता चला कि प्रखंड के 129 विद्यालय में से 39 में शौचालय है. 90 विद्यालय शौचालय विहीन है. उन विद्यालयों में ग्रामसभा कर शौचालय निर्माण के लिए पंचायत प्रतिनिधि प्रस्ताव पारित कर रिपोर्ट जमा करना सुनिश्चित करें. बिरहोर की बस्ती टाटिबा में शौचालय निर्माण के लिए बीडब्ल्यूओ को सर्वेक्षण कर रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया.
प्रखंड में बनेगा 1075 प्रधानमंत्री आवास:नोवामुंडी प्रखंड में 1075 प्रधानमंत्री आवास बनेगा. जिसकी अपनी जमीन है. वन पट्टा वाले भी हकदार होंगे. जिला खनिज ट्रस्ट से ली गयी योजनाओं को ग्राम सभा में पारित कर कार्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया.
31 मार्च तक शौचालय व डोभा निर्माण पूरा करने का निर्देश: जगन्नाथपुर के एसडीओ इश्तियाक अहमद ने डोभा व शौचालय निर्माण की समीक्षा की. 31 मार्च तक लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement