Advertisement
बेचे जाने की मिली सूचना ट्रेन से युवतियों को उतारा
रेल थाना लाकर युवतियों से पूछताछ की गयी जमशेदपुर : टाटानगर रेल पुलिस ने ट्रैफिकिंग का संदेह होने पर एल्लेपी एक्सप्रेस से पांच युवतियों को बुधवार को उतार लिया है. ये युवतियां डुमरिया, पोटका, मुसाबनी और चाकुलिया की हैं तथा कोयंबटूर अल्फा एफालेंस कंपनी में काम करने के लिए टाटानगर से जा रही थीं. ट्रेन […]
रेल थाना लाकर युवतियों से पूछताछ की गयी
जमशेदपुर : टाटानगर रेल पुलिस ने ट्रैफिकिंग का संदेह होने पर एल्लेपी एक्सप्रेस से पांच युवतियों को बुधवार को उतार लिया है. ये युवतियां डुमरिया, पोटका, मुसाबनी और चाकुलिया की हैं तथा कोयंबटूर अल्फा एफालेंस कंपनी में काम करने के लिए टाटानगर से जा रही थीं.
ट्रेन खुलने के पूर्व उन्हें उतार कर उनके परिजनों को फोन कर टाटानगर स्टेशन बुलाया गया. पूछताछ के बाद सभी को घर भेज दिया गया. युवतियों ने बताया कि वे अपनी मर्जी से काम करने जा रहीं थीं. वे किसी के बहकावे में नहीं जा रही थी. युवतियों को बेचे जाने की मिली थी सूचना. बताया जाता है कि जुगसलाई पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एल्लेपी एक्सप्रेस से कुछ लड़कियों को बेचने के लिए टाटानगर से ले जाया जा रहा है. इसके बाद जुगसलाई थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद रेल थाना पहुंचे और इसकी सूचना रेल प्रभारी को दी. उसके बाद जीआरपी और आरपीएफ ने पांचों युवतियों को ट्रेन से उतारा. रेल थाना लाकर उनसे पूछताछ की गयी. युवतियों ने बताया कि पूर्व में भी वे काेयंबटूर में काम कर चुकी हैं. सभी वहां सिलाई का काम करती हैं. रोजगार के लिए जा रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement