श्रीमती सरदार को छोटा गम्हरिया को खुले में शौचमुक्त पंचायत बनाने के लिए व वर्षा रानी को पंचायत में शौचालय निर्माण कराने में जन जागरूकता फैलाने व शौचालय निर्माण के पश्चात लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए जागरूक करने के लिए सम्मानित किया गया. दूरभाष पर श्रीमती सरदार ने इस उपलब्धि का श्रेय पंचायतवासियों को दिया.
वहीं दूसरी ओर श्रीमती बांकिरा ने यह सम्मान मरांगहातू पंचायत के लोगों को समर्पित किया है और कहा कि अब पंचायत को आदर्श पंचायत बनायेंगे. मुखियाद्वय प्रधानमंत्री से सम्मानित होकर काफी गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.