गम्हरिया: छोटा गम्हरिया में मुड़िया गांव के दो लोगों के साथ हुई मारपीट की घटना के आरोपी पर कार्रवाई की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीण एसपी राकेश बंसल से मिले. उन्हें पूरी घटना की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगायी गयी.
एसपी ने भी ग्रामीणों को न्याय का भरोसा दिलाया. लोगों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के संगठन प्रभारी बलदेव सिंह ने बताया कि पीड़ित युवकों द्वारा गम्हरिया थाना में मामला दर्ज कराया गया, लेकिन घटना के पांच दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे ग्रामीणों में रोष है.
व्याप्त है. अगर एक सप्ताह के अंदर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होगी, तो पार्टी द्वारा मुड़िया से एसपी कार्यालय तक जुलूस निकाला जायेगा. इस मौके पर गोपाल प्रसाद, रौशन खानम, शेख तैयब अली, छोटेराय किस्कू, रवींद्र मंडल, औरंगजेब अंसारी, अब्दुल कुद्दूस, सकिंदर सोरेन, लालबाबू सिंहदेव, मोतिउर्र रहमान, अख्तर हुसैन, अमजद हुसैन समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.