Advertisement
मध्यस्थता की बारीकियां जानी
जमशेदपुर : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेडिएटर्स ट्रेनिंग कैम्प के दूसरे दिन अलग-अलग विषय पर पैनल लॉयर्स का ग्रुप डिस्कशन कराया गया. जिससे दो पक्षों के बीच विधिक तौर पर मध्यस्थता करने पर चर्चा की गयी. ग्रुप डिस्कशन के तहत प्रशिक्षण लेने आये […]
जमशेदपुर : झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेडिएटर्स ट्रेनिंग कैम्प के दूसरे दिन अलग-अलग विषय पर पैनल लॉयर्स का ग्रुप डिस्कशन कराया गया. जिससे दो पक्षों के बीच विधिक तौर पर मध्यस्थता करने पर चर्चा की गयी. ग्रुप डिस्कशन के तहत प्रशिक्षण लेने आये पैनल लॉयर्स का दो ग्रुप बनाया गया. दोनों ग्रुप को एक विषय पर अपने मध्यस्थता के संबंध में जानकारी मांगी गयी.
दोनों ग्रुप की ओर से दिये गये जवाब में विभेद होने पर मास्टर मिडिएटर्स की ओर से उसे सही मध्यस्थता की बारीकियां समझायी गयी. मध्यस्थता ट्रेनिंग कैम्प सोमवार को भी जारी रहेगा. इस ट्रेनिंग कैम्प में राज्यभर से कुल 72 अधिवक्ता हिस्सा ले रहे हैं. ट्रेनिंग देने के लिए राज्य के कोडरमा, रांची व दुमका से तीन मास्टर ट्रेनर आये हैं. जिसमें रांची से मधुसूदन गांगुली, डाल्टेनगंज से प्रकाश रंजन और दुमका से किरण तिवारी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement