21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानगो में बनेंगे 527 पीएम आवास

अस्वस्थता के कारण सरयू राय ने कार्यक्रम को नहीं किया संबोधित जमशेदपुर : संसदीय कार्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत मानगो अक्षेस द्वारा बालीगुमा में बनाये गये 16 आवासों का उदघाटन किया. मंत्री एवं सांसद ने लाभुकों से भेंट की अौर आवास लाभुकों […]

अस्वस्थता के कारण सरयू राय ने कार्यक्रम को नहीं किया संबोधित

जमशेदपुर : संसदीय कार्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय एवं सांसद विद्युत वरण महतो ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत मानगो अक्षेस द्वारा बालीगुमा में बनाये गये 16 आवासों का उदघाटन किया. मंत्री एवं सांसद ने लाभुकों से भेंट की अौर आवास लाभुकों को सौंपा. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे. 2026 तक सभी को अपना पक्का मकान मिलेगा. स्वागत भाषण देते हुए मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव ने बताया कि पीएम आवास योजना के प्रथम चरण में 16 आवास पूरे किये गये हैं.
श्री यादव ने कहा कि मानगो में 563 प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किये गये हैं, जिसमें से 16 का निर्माण पूरा हो चुका है अौर द्वितीय चरण में 527 पर काम चल रहा है जो जून तक पूरा कर लिया जायेगा. अस्वस्थता के कारण मंत्री श्री राय ने कार्यक्रम को संबोधित नहीं किया. कार्यक्रम का संचालन अर्जुन शर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नेता विकास सिंह ने किया. इस अवसर पर चितरंजन वर्मा, विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी समेत काफी संख्या में भाजपा समर्थक अौर मानगो अक्षेस के पदाधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान कुछ महिलाअों ने आवास नहीं मिलने की शिकायत मंत्री से की. जिस पर मंत्री ने मानगो अक्षेस को आवेदन देने को कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें