इससे उन शिक्षकों में उत्साह है, जो वेतन का इंतजार कर रहे थे. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने भी कहा कि आवंटन आने के साथ ही शिक्षकों के बीच उसे भेज दिया गया है, ताकि उन्हें फरवरी तक का वेतन मिल सके.
Advertisement
शिक्षकों के वेतन के लिए आया 30 करोड़
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के शिक्षकों की होली अब रंगीन होगी. शिक्षकों के लंबित वेतन को भेज दिया गया है. वेतन मद में सोमवार को कुल 29 करोड़, 22 लाख, 64 हजार 900 रुपये रिलीज की गयी है. जमशेदपुर प्रखंड के शिक्षकों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा था. इस मद में […]
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के शिक्षकों की होली अब रंगीन होगी. शिक्षकों के लंबित वेतन को भेज दिया गया है. वेतन मद में सोमवार को कुल 29 करोड़, 22 लाख, 64 हजार 900 रुपये रिलीज की गयी है. जमशेदपुर प्रखंड के शिक्षकों को पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिल रहा था. इस मद में आवंटन आने के साथ ही डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने तत्काल वेतन मद की राशि अलग-अलग प्रखंडों में भेज दिया है.
शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग की सूची तैयार. जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग होगी. इसके लिए जिला शिक्षा विभाग की अोर से शिक्षकों की सूची तैयार की जा रही है. इस सूची में उन शिक्षकों को शामिल किया गया है जो एक ही स्थान पर लंबे अरसे से जमे हुए हैं.
जिला शिक्षा विभाग के अनुसार 357 शिक्षकों की सूची तैयार की गयी है. हालांकि फिलहाल 1282 शिक्षकों की जरूरत है. लेकिन शिक्षकों की कमी की वजह से कुछ स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात गड़बड़ाने की उम्मीद है. इस बार शिक्षकों के होने वाले ट्रांसफर-पोस्टिंग में अोवर यूनिट वाले स्कूलों का खास तौर पर टारगेट किया गया है. जहां जुगाड़ के बल पर बरसों से शिक्षक एक ही जगह पर जमे हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement