27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विपक्ष के जड़े ताले को तोड़ पीएन ने फिर किया कब्जा

जमशेदपुर: टीएसआरडीएस यूनियन में राकेश्वर पांडेय गुट के लोगों ने गुरुवार की रात अचानक ताला जड़ दिया. इससे बौखलाये यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह व उनकी टीम ने ताला तोड़कर यूनियन कार्यालय पर अपना कब्जा जमा लिया. इस संबंध में श्री सिंह ने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 9 […]

जमशेदपुर: टीएसआरडीएस यूनियन में राकेश्वर पांडेय गुट के लोगों ने गुरुवार की रात अचानक ताला जड़ दिया. इससे बौखलाये यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह व उनकी टीम ने ताला तोड़कर यूनियन कार्यालय पर अपना कब्जा जमा लिया. इस संबंध में श्री सिंह ने बिष्टुपुर थाना में लिखित शिकायत की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि 9 फरवरी को यूनियन परिसर स्थित यूनियन कार्यालय में बैठे थे.

10 फरवरी की शाम छह बजे कार्यकारिणी सदस्यों की एक मीटिंग रखी गयी थी. आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि यूनियन कार्यालय में किसी और ने ताला लगा दिया है. इसकी सूचना तत्काल सीएसआर के चीफ बीरेन भुटा को दी गयी तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है. फिर दो घंटे बाद जब उनको फोन किया तो श्री भुटा ने बताया कि वे बाहर निकल गये हैं. वे निर्मल कुमार से बात कर लें, जो होगा, पर्सनल ऑफिसर देख लेंगे. जब पीएन सिंहने पर्सनल ऑफिसर से बात की तो उन्होंने कहा कि चाभी तो आपके पास है, उन्होंने कहा कि चाभी तो है, लेकिन किसी ने दूसरा ताला लगा दिया है.

वे पता करके खुलवा दें नहीं तो वे ताला तोड़कर शाम को छह बजे घुस जायेंगे. किसी शरारती तत्व ने ऐसा किया होगा. कंपनी परिसर में एेसा कभी नहीं हुआ. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी. इसके बाद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद पीएन सिंह ने ताला तोड़कर कार्यालय में घुस गये.
काफी दिनों से यूनियन में चल रहा विवाद
काफी दिनों से यूनियन में लगातार विवाद चल रहा है. राकेश्वर पांडेय व उनके गुट के लोग इस यूनियन में पहले थे. बाद में पीएन सिंह की यूनियन को मान्यता दे दी गयी. इसके बाद से ही विवाद ज्यादा बढ़ गया है. हालांकि, विवाद को लेकर मैनेजमेंट और यूनियन दोनों ओर से पीएन सिंह की यूनियन को ही मान्यता दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें