जमशेदपुर एरिया विद्युत बोर्ड में नये जीएम केके वर्मा ने ग्रहण किया पदभार, बोले
Advertisement
मीटर बिलिंग का सिस्टम दुरूस्त करूंगा
जमशेदपुर एरिया विद्युत बोर्ड में नये जीएम केके वर्मा ने ग्रहण किया पदभार, बोले जमशेदपुर : मैं कोल्हान में बिजली मीटर के वर्तमान बिलिंग सिस्टम को जल्द दुरुस्त करूंगा. इसके लिए मीटर रीडिंग टीम के साथ बैठक भी करूंगा, ताकि कोलैप्स हो चुके सिस्टम को पटरी पा लाया जा सके.’ उक्त बातें जमशेदपुर एरिया बोर्ड […]
जमशेदपुर : मैं कोल्हान में बिजली मीटर के वर्तमान बिलिंग सिस्टम को जल्द दुरुस्त करूंगा. इसके लिए मीटर रीडिंग टीम के साथ बैठक भी करूंगा, ताकि कोलैप्स हो चुके सिस्टम को पटरी पा लाया जा सके.’ उक्त बातें जमशेदपुर एरिया बोर्ड के नये जीएम केके वर्मा ने कहीं. वे मंगलवार को जमशेदपुर में विद्युत जीएम का कार्यभार संभालने के बाद प्रभात खबर से बात कर रहे थे. श्री वर्मा ने कहा कि कोल्हान में चल रही विद्युत विकास की योजनाओं को समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी.
इसमें 33 केवी हाई टेंशन तार खींचने, पावर सबस्टेशन बनाने, अंडरग्राउंड केबलिंग समेत अन्य कार्य फोकस करके पूरे किये जायेंगे. 1984 बैंच के अधिकारी श्री वर्मा ने सहायक अभियंता के रूप में बिहार बिजली बोर्ड ज्वाइन किया था.
मीटर रीडिंग, बिल बनाने अौर वितरण पर फोकस. श्री वर्मा ने बताया कि एरिया बोर्ड क्षेत्र में मीटर रीडिंग, बिल बनाने अौर वितरण पर फोकस किया जायेगा, ताकि राजस्व बढ़ाया जा सके. उन्होंने बताया कि एजेंसी को फोकस कामों को समय पर पूरा करने का अल्टीमेटम दिया जायेगा.
पदाधिकारियों के साथ की बैठक. नये विद्युत जीएम केके वर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें जमशेदपुर के अधीक्षण अभियंता मनमोहन कुमार, कार्यपालक अभियंता सिद्धार्थ शर्मा, घाटशिला के कार्यपालक अभियंता एस कुरैशी, सुबोध कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
गरमी से पूर्व पेंडिंग वर्क पूरा करने पर जोर
श्री वर्मा ने बताया कि गरमी आने से पूर्व जमशेदपुर समेत पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां व पश्चिम सिंहभूम में विभाग के लंबित कार्य पूरा किये जायेंगे. इस संबंध में सभी छह प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दे दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement