मामले में पुलिस सोनारी बाजार में कुछ स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज खंगाल रही है. मंटू 2 फरवरी की शाम छह बजे वह अपने परिचित की दुकान से पैदल अपनी दुकान की तरफ सामान खरीद कर जा रहा था. बाइक से आये अपराधी ने दो राउंड फायरिंग की और भाग निकले. फायरिंग की घटना के बाद शंभू सिंह तीन घंटे के बाद सोनारी थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.
घटना के बाद वह दोमुहानी चले गये. पुलिस के मुताबिक शंभू सिंह का दोमुहानी में भी घर है, लेकिन वर्तमान में वह कागलनगर रोड नंबर सात में रहते हैं. शंभू की दो पत्नी है. शंभू दोमुहानी में गैंगवार को लेकर हुई टेंपो चालक कालीचरण की हत्या के मामले में जेल गया था. पुलिस के मुताबिक जेल में रहने के दौरान मंटू ने उसकी जमानत कराने के लिए मदद भी की. उसे संदेह है कि इस दौरान मंटू की दोस्ती उसकी पत्नी से हो गयी. इस वजह से वह उसे रास्ते से हटाना चाहता है. पुलिस के मुताबिक शंभू के बेटे की भी गैंगवार में हत्या हो चुकी है.