जमशेदपुर : जुगसलाई राजस्थान सेवा सदन के लिए चुनाव के लिए नाम वापसी का शनिवार को अंतिम दिन था. आज चार लोगों ने अपना नाम वापस ले लिया. इसमें ट्रस्टी सदस्य से रामेश्वरलाल शर्मा, साधारण आजीवन सदस्य से मालीराम नरेडी, ट्रस्ट मंडल के रामअवतार अग्रवाल व वंशानुगत सदस्य से कमल कुमार भरतिया शामिल है. इसके बाद 40 उम्मीदवार मैदान में बचे हुए है. इनके लिए 31 जनवरी को राजस्थान शिव मंदिर परिसर में कुल 359 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.
ट्रस्ट मंडल व वंशानुगत सदस्य के सभी निर्विरोध : अंतिम दिन ट्रस्ट मंडल से रामअवतार अग्रवाल नाम वापस लेने के बाद शेष पांच पद बचे पांच सदस्य निर्विरोध चुन लिए गये. इसमें बजरंगलाल भरतिया, अशोक भालोटिया, कैलाश सरायवाला, श्रवण कुमार अग्रवाल व उमेश कावांटिया शामिल है. वहीं वंशानुगत के छह पद में सात ने नामांकन किया था. कमल कुमार भरतिया के नाम वापस लेने के बाद प्रेम गढ़वाल, सुरेश कुमार नरेडी, नटवरलाल सिंघानिया, सुनील रिंगसिया, ईश्वर चंद्र गुप्ता व पवन कुमार सिंगोदिया निर्विरोध चुने गये हैं. इसके साथ ही आजीवन सदस्य के लिए रामगोपाल केडिया पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके है.
महासचिव पद से एनके जैन ने नाम वापस लेने की घोषणा की : इसके साथ ही महासचिव पद के उम्मीदवार एनके जैन ने भी अपना नामांकन वापस लेने की घोषणा करते हुए लिखकर चुनाव कमेटी को दे दिया, लेकिन समय सीमा खत्म हो जाने के कारण उसके आवेदन को मंजूर नहीं किया गया है. अगर उनके आवेदन को चुनाव कमेटी द्वारा मंजूर कर लिया जाता है, तो सत्यनारायण अग्रवाल निर्विरोध महासचिव चुने जा सकते हैं.
ये है उम्मीदवार
अध्यक्ष (पद-एक ) श्रवण कुमार काबरा, दिलीप कुमार गोयल
उपाध्यक्ष- (पद- दो) रामेश्वर लाल अग्रवाल (भालोटिया), मंटूलाल अग्रवाल, कैलाश चंद्र अग्रवाल, महेश कुमार गोयल
महासचिव (पद-एक) एन के जैन, सत्यनारायण अग्रवाल
संयुक्त सचिव (पद-दो) सॉवरलाल शर्मा, सीताराम भरतिया, शंकर लाल लिखरा, राजकुमार बरवालिया, पुरुषोत्तम देबुका
कोषाध्यक्ष (पद एक) शंकर लाल मित्तल, जगदीश प्रसाद खंडेलवाल
ट्रस्टी सदस्य (सात सदस्य ) सीताराम पुरोहित, जुगल किशोर सरायवाला, रामरतन अग्रवाल, पवन कुमार पोद्दार, रतनलाल मैगोतिया, छीतरमल धूत, जीवन प्रसाद नरेडी, आशीष मित्तल, पुरुषोत्तम दास भौतिका, संजय अग्रवाल
वंशानुगत सदस्य (छह सदस्य) प्रेम गढ़वाल, सुरेश कुमार नरेडी, नटवरलाल सिंघानिया, सुनील रिंगसिया, ईश्वरचंद्र गुप्ता, पवन कुमार सिंगोदिया
आजीवन सदस्य (तीन सदस्य) राम गोपाल केडिया साधारण
आजीवन सदस्य (दो सदस्य) बनवारी लाल खंडेलवाल, विश्वनाथ शर्मा, राजेश कुमार अग्रवाल (रिंगसिया)
ट्रस्ट मंडल (पांच सदस्य) बजरंगलाल भरतिया, अशोक भालोटिया, कैलाश सरायवाला, श्रवण कुमार अग्रवाल (देबुका ), उमेश कावांटिया
राजस्थान सेवा सदन
चार ने नाम वापस लिया
ट्रस्टी सदस्य – रामेश्वरलाल शर्मा,
आजीवन सदस्य – मालीराम नरेडी
ट्रस्ट मंडल – रामअवतार अग्रवाल
वंशानुगत – कमल कुमार भरतिया