28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेंपो का टायर चोरी करने वाले दो युवक धराये, कई टायर बरामद

जमशेदपुर. उलीडीह थानांतर्गत डिमना रोड में लगातार हो रही टेंपो के टायरों की चोरी के बाद सोमवार को दर्जनों टेंपो चालक उलीडीह थाना पहुंच कर प्रदर्शन किया. चोर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी टेंपो चालक ने थाना में हंगामा मचाया. भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में टेंपो चालकों ने अपनी परेशानी और […]

जमशेदपुर. उलीडीह थानांतर्गत डिमना रोड में लगातार हो रही टेंपो के टायरों की चोरी के बाद सोमवार को दर्जनों टेंपो चालक उलीडीह थाना पहुंच कर प्रदर्शन किया. चोर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सभी टेंपो चालक ने थाना में हंगामा मचाया.

भाजपा नेता विकास सिंह के नेतृत्व में टेंपो चालकों ने अपनी परेशानी और चोरी के बारे में थाना प्रभारी को बताया. काफी दबाव बनाने के बाद उलीडीह पुलिस ने गिरोह के दो लोगों को पकड़ कर थाना लेकर आयी. इसके बाद मामला को शांत कराया गया. काफी दबाव बनाने के बाद पुलिस की टीम ने टायर चोरी करने वाले दो युवकों को पकड़ कर थाना लेकर आ गयी.

उनके निशानदेही पर दर्जन भर चोरी के टायर भी पुलिस ने बरामद किया है. वर्तमान में उन लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. घटना के संबंध में मनोज चौरसिया ने अज्ञात के खिलाफ उलीडीह थाना में केस दर्ज कराया था. घटना के संबंध में टेंपो चालक ने बताया कि पिछले एक माह से उलीडीह के बालेश्वर पथ, पटेल पथ पर रात में टेंपो खड़ी करने के बाद ऑटो से चक्का की चोरी लगातार हो रही थी. इसको लेकर थाना में सूचना भी दिया गया था, लेकिन पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही थी. दो दिन पूर्व एक टेंपो चालक ने चोर को रंगे हाथ चोरी करते पकड़ लिया था. उसके बाद चोर ने उसे चक्का वापस कर दिया था. इसकी जानकारी पुलिस मेेंं देने के बाद भी पुलिस उसे नहीं पकड़ रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें