28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

23 से तोते खेमा की एजीएम की जांच

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन (तोते खेमा) की आमसभा में यूनियन के अध्यक्ष अमलेश, महामंत्री प्रकाश कुमार को यूनियन के पद से हटाने एवं यूनियन से तीन साल के लिए निष्कासित करने सहित पारित चार प्रस्ताव की जांच श्रम विभाग 23 जनवरी से शुरू करेगा. श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार ने मामले की जांच के लिए […]

जमशेदपुर: टेल्को वर्कर्स यूनियन (तोते खेमा) की आमसभा में यूनियन के अध्यक्ष अमलेश, महामंत्री प्रकाश कुमार को यूनियन के पद से हटाने एवं यूनियन से तीन साल के लिए निष्कासित करने सहित पारित चार प्रस्ताव की जांच श्रम विभाग 23 जनवरी से शुरू करेगा. श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार ने मामले की जांच के लिए उप श्रमायुक्त जमशेदपुर को 11 दिसंबर को टेल्को स्थित गुरुद्वारा स्कूल मैदान परिसर में हुए आमसभा की जांच कर रिपोर्ट मांगी है.

आमसभा के उपरांत तोते खेमा ने यूनियन को रजिस्टर बी में मान्यता देने के लिए 3885 सदस्यों में से 2515 कर्मचारियों का हस्ताक्षर युक्त आवेदन श्रमायुक्त के पास दिया था. उप श्रमायुक्त, जमशेदपुर अब इस मामले में दोनो पक्षों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने के लिए समय देंगे. मंगलवार को यूनियन के अध्यक्ष, महामंत्री ने रांची जाकर श्रमायुक्त सह ट्रेड यूनियन रजिस्ट्रार को यूनियन के 52 सदस्यों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा तोते खेमा को मान्यता देने से रोकने की मांग की है.

22 को काला पत्थर में होगा तोते खेमा का वनभोज : टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियररों एवं कमेटी मेंबरों (तोते खेमा ) का वनभोज 22 जनवरी को आसनबनी के काला पत्थर में होगा. गुरुवार को तोते खेमा की बैठक में वनभोज की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. इधर अध्यक्ष- महामंत्री की ओर 22 जनवरी को हुडको डैम में आयोजित पिकनिक को स्थगित किये जाने की चरचा है. हालांकि महामंत्री ने कहा कि वे शुक्रवार को इसके बारे में बतायेंगे.
निष्कासित पुत्र 30 से करेंगे आमरण अनशन
जमशेदपुर . टाटा मोटर्स कंपनी से निष्कासित प्रशिक्षित द्वितीय पुत्र 30 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठेंगे. गुरुवार को इसकी अनुमति के लिए प्रतिनिधिमंडल ने एसडीओ को ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें