17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल पटरी से गायब हो रहे ब्लास्ट

जमशेदपुर : टाटा-बादाम पहाड़ रेलमार्ग पर पटरी से ब्लास्ट (गिट्टी) गायब हो रहे है. कई स्थानों पर पटरी पर मिट्टी व घास की मोटी परत जम गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि भी गिट्टी नहीं रहने व लगातार जलजमाव से मिट्टी नम हो रही है. इस कारण कुछ स्थानों पर पटरी कभी भी […]

जमशेदपुर : टाटा-बादाम पहाड़ रेलमार्ग पर पटरी से ब्लास्ट (गिट्टी) गायब हो रहे है. कई स्थानों पर पटरी पर मिट्टी व घास की मोटी परत जम गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि भी गिट्टी नहीं रहने व लगातार जलजमाव से मिट्टी नम हो रही है. इस कारण कुछ स्थानों पर पटरी कभी भी धंस सकती है. इसे रेल हादसा भी संभव है. टाटा-बादाम पहाड़ रेल मार्ग में टाटानगर स्टेशन से करनडीह रेलवे क्रासिंग के बीच यह स्थिति कई जगह दिखायी दे रही है.
रेलवे ट्रैक का अलग होता है ब्लास्ट. पटरी पर बिछाया जाने वाला ब्लास्ट (गिट्टी) दूसरी गिट्टी से अलग होता है. रेलवे सेफ्टी मेनुअल के अनुसार कड़े मानक पर स्वीकृत होने के बाद ही ब्लास्ट को लगाया जाता है. यह वजन में भारी व नुकले होते है. इसके कारण पटरी को स्थायित्व मिलता है और भारी-भरकम इंजन व बोगियों का भार यह वहन करता है.
सुरक्षा पर रेलवे गंभीर. रेलवे बोर्ड सेफ्टी को लेकर बहुत गंभीर है. सभी जोन में सेफ्टी सेमिनार कर रेलकर्मियों की इसके लिए काउंसलिंग की जाती है ताकि वे सजग रह सके. कोलकाता मुख्यालय में बीते दिनों महाप्रबंधक एसएन अग्रवाल ने सेमिनार कर सेफ्टी को लेकर जरूरी दिशानिर्देश भी दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें