27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीम 18 जनवरी को करेगी स्थल का दौरा, चाकुलिया में बनेगा आरओबी

जमशेदपुर. चाकुलिया में रेलवे अोवर ब्रिज (आरअोबी) बनाने के लिए रेलवे एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम 18 जनवरी को स्थल जांच करेगी. यह निर्देश परिवहन सचिव केके खंडेलवाल एवं पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्तराम मीणा ने दिया है. परिवहन एवं पथ निर्माण विभाग के सचिव ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर चाकुलिया आरअोबी […]

जमशेदपुर. चाकुलिया में रेलवे अोवर ब्रिज (आरअोबी) बनाने के लिए रेलवे एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीम 18 जनवरी को स्थल जांच करेगी. यह निर्देश परिवहन सचिव केके खंडेलवाल एवं पथ निर्माण विभाग के सचिव मस्तराम मीणा ने दिया है. परिवहन एवं पथ निर्माण विभाग के सचिव ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग कर चाकुलिया आरअोबी निर्माण की स्थिति की समीक्षा की.

वीडियो कांफ्रेसिंग में अपर उपायुक्त सुनील कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अखलेश कुमार सिन्हा, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं अधीक्षण अभियंता मौजूद थे. रेलवे द्वारा भेजी गयी रिपोर्ट में सड़क के दोनों अोर 175 अतिक्रमण तथा उसे हटाने की आवश्यकता बतायी गयी थी. एडीसी ने दोनों सचिव को बताया कि चाकुलिया के अंचलाधिकारी द्वारा जो रिपोर्ट दी है उसके अनुसार जहां आरअोबी बनना है उस सड़क के दोनों अोर 175 अतिक्रमण नहीं है, बल्कि रैयती जमीन है, जिसे आरअोबी निर्माण के लिए अधिग्रहण करना होगा. अंचलाधिकारी द्वारा सभी रैयतों की सूची तैयार की जा रही है.

जुगसलाई अारअोबी पर चर्चा नहीं. जुगसलाई में यू आकार का रेलवे अोवर ब्रिज बनाये जाने का निर्णय होने के कारण वीडियो कांफ्रेसिंग में इस पर चर्चा नहीं हुई. पिछली बैठक में रेल प्रशासन द्वारा आरअोबी में आने वाली रेलवे की जमीन के लिए (लगभग सात करोड़ रुपये) नहीं लेने की बात कही थी, जबकि दूसरे छोर के लिए टाटा स्टील द्वारा जमीन का एनअोसी दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें