जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के एजीएम नीलडीह के दलमा रोड सी-18 के जिस बंगले में रहते थे, वह रास्ता शाम सात बजे के बाद से सुनसान हो जाता है. अपराधियों ने इसी का फायदा उठाया.
पैदल आये और कार के अंदर बैठे ब्रजेश सहाय की गोली मारकर हत्या कर पैदल भाग गये. घटना के बाद पहुंची पुलिस की भी पड़ोसियों ने पूछताछ में कोई मदद नहीं की. घटना की सूचना मिलने पर टाटा मोटर्स सुरक्षा विभाग के अधिकारी, सहयोगी तथा काफी संख्या में लोग पहुंच गये. पुलिस को हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस परिवारिक या कंपनी के अंदर के विवाद या फिर किसी से व्यक्तिगत दुश्मनी के बिंदु पर जांच कर रही है. फिलहाल परिवार के किसी भी सदस्य ने पुलिस को कुछ नहीं बताया है.
पुलिस ने मोबाइल फोन खंगाला:घर में जांच करने पहुंची पुलिस ने ब्रजेश सहाय के घर से मोबाइल फोन बरामद किया. पुलिस मोबाइल फोन को खंगाल रही है.
कई नेता थाना पहुंचे :ब्रजेश सहाय की हत्या की सूचना पाकर टाटा मोटर्स के कैप्टन पीजे सिंह, सीइओ संपत कुमार, एचआर हेड जूजू थॉमस, सिक्यूरिटी विभाग के शशि कुमार, सुरेश कुमार (एचआर), एचआर के रविकांत, आदर्श रथ, टेल्को वर्कर्स यूनियन के महासचिव चंद्रभान प्रसाद समेत काफी संख्या में लोग थाना पहुंचे और कानूनी कार्रवाई पूरी कराने में जुट गये.