हाजी मुख्तार फैजी ने बताया कि मदरसा फैजुल उलूम हज खिदमात सेंटर में दो जनवरी से आजमीने हज के सहयोग के लिए काम कर रहा है अौर सोमवार को 11 लोगों का अॉन लाइन फॉर्म भरा गया. सभी ने सेंटर को सहयोग का भरोसा दिया. सेंटर सुबह 10 से दोपहर 12.30 बजे अौर शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक काम करता है. आजमीने हज से अपील की गयी कि 24 जनवरी 17 तक अॉनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. मौके पर मदरसा फैजुल उलूम के प्रवक्ता हाजी मुख्तार फैजी, सेंटर के प्रभारी इसहाक अंजुम, सरपरस्त हाजी एनुद्दीन खान, हाजी युसुफ, मास्टर मजहर, सनाउल्लाह अंसारी, हाजी नईम, मौलाना मंजर मौहसीन आदि उपस्थित थेे.
Advertisement
पहले दिन 11 हज यात्रियों ने भरा फॉर्म
जमशेदपुर: हज 2017 के लिए अॉनलाइन फॉर्म भरना सोमवार से शुरू हुआ. धातकीडीह मदरसा फैजूल उलूम स्थित हज खिदमात सेंटर के माध्यम से पहले दिन 11 लोगों का अॉनलाइन फॉर्म भरा गया तथा फॉर्म बांटा गया. साकची जामा मसजिद हज कमेटी द्वारा भी अॉनलाइन फॉर्म भरा गया. 24 जनवरी तक अॉनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम […]
जमशेदपुर: हज 2017 के लिए अॉनलाइन फॉर्म भरना सोमवार से शुरू हुआ. धातकीडीह मदरसा फैजूल उलूम स्थित हज खिदमात सेंटर के माध्यम से पहले दिन 11 लोगों का अॉनलाइन फॉर्म भरा गया तथा फॉर्म बांटा गया. साकची जामा मसजिद हज कमेटी द्वारा भी अॉनलाइन फॉर्म भरा गया. 24 जनवरी तक अॉनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है. सोमवार को सेंटर में काम करने वाले अौर शहर के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में फातिहा खानी हुई.
कारी इसहाक अंजुम ने तिलावते कुरान से महफिल का आगाज किया. मुफ्ती सलाउद्दीन ने उपस्थित लोगों का शुक्रिया अदा करते हुए सेंटर के आराकीन को मुबारक बाद दी, विशेष कर हाजी मो एनुद्दीन खान जिनकी सरपरस्ती में सेंटर अपने काम को अंजाम दे रहा है. हाजी युसुफ ने मदरसा फैजूल उलूम हज खिदमात सेंटर के पिछले दो साल के कार्य अौर उसकी उपलब्धियां मजलिस के समक्ष रखी. कहा कि सेंटर की न सिर्फ जमशेदपुर, झारखंड बल्कि सेंट्रल हज कमेटी के लोग भी सराहना कर रहे हैं. इससे सिर्फ जमशेदपुर ही नहीं बल्कि झारखंड हज कमेटी का नाम रोशन हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement