जमशेदपुर : पहली जनवरी को अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गयी. मरने वाला युवक का नाम रायबु सरदार हैं. वह मूल रूप से डुंगरा कांड्रा का रहने वाला था. मृतक के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम के शीतगृह में रखवा दिया है.
सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. मृतक के भाई राजू सरदार ने बताया कि दोनों भाई बाइक से सुबह पिंड्राबेडा में मेला देखने के लिए गये थे. मेला देख कर लौटने के क्रम में पिंड्राबेड़ा से कुछ दूरी पर एक अज्ञात ट्रक टक्कर मार कर मौके से फरार हो गया. उसके बाद हाइवे पर मौजूद एंबुलेंस सेवा द्वारा दोनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां रायबु सरदार को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं गंभीर रूप से सिर पर चोट होने के कारण घायल राजू को एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है.
वहीं दूसरी ओर पिकनिक मना कर लौटने के क्रम में अलग-अगग दुर्घटनाओं में लगभग 80 लोग जख्मी हुए हैं. सभी घायलों को जर्मा सेवा और पीसीआर वैन द्वारा नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया गया. सबसे ज्यादा एमजीएम अस्पताल में घायलाें को लाया गया. एमजीएम अस्पताल में रात 10 बजे तक करीब 60 घायल को इलाज के लिए लाया गया था. वहीं टीएमएच में रात नौ बजे तक 10 घायल पहुंचे थे, जिसमें छह को भर्ती कर लिया गया था. शहर के अन्य अस्पताल व नर्सिंग हो में भी घायलों को भर्ती कराया गया है.