27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुवर्णरेखा एक्सप्रेस से टकराया ट्रैक्टर

गम्हरिया: गम्हरिया व बिरराजपुर रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित आमडीह रेलवे फाटक (पोल संख्या 264/डी व जी5 के मध्य) में शुक्रवार को सुवर्णरेखा एक्सप्रेस (टाटा-धनबाद 13302) से टकराकर ट्रैक्टर (जेएच 05 एजे 1003) की ट्रॉली के परखच्चे उड़ गये. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार मजदूरों को हल्की चोटें आयीं. घटना दोपहर 1.50 बजे की […]

गम्हरिया: गम्हरिया व बिरराजपुर रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित आमडीह रेलवे फाटक (पोल संख्या 264/डी व जी5 के मध्य) में शुक्रवार को सुवर्णरेखा एक्सप्रेस (टाटा-धनबाद 13302) से टकराकर ट्रैक्टर (जेएच 05 एजे 1003) की ट्रॉली के परखच्चे उड़ गये. इस दुर्घटना में ट्रैक्टर पर सवार मजदूरों को हल्की चोटें आयीं.

घटना दोपहर 1.50 बजे की है. सूचना पाकर पहुंचे इएसएस आदित्यपुर महेश्वर कुमार, आरपीएफ प्रभारी हरितवाल, बिरराजपुर रेलवे स्टेशन के एएसएम निखिल नश्कर समेत विभागीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना के बाद गेटमैन आरपी राम गेट छोड़कर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रैक्टर गम्हरिया से दुग्धा की ओर जा रहा था. फाटक का गेट खुला देख वह ट्रैक्टर पटरी पार कर रहा था. इसी बीच गम्हरिया की ओर से उक्त ट्रेन आ गयी. चालक ने ट्रैक्टर को फाटक पार कराने की कोशिश की, लेकिन ट्रेन ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकराते हुए आगे निकल गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रॉली का मलवा जब्त कर लिया. घटना का ट्रेन परिचालन पर किसी प्रकार का प्रभाव नहीं पड़ा, लेकिन ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही.
दस मिनट बाद तैनात गेटमैन की होनी थी छुट्टी
10 मिनट बाद ही फाटक पर तैनात गेटमैन की छुट्टी होने वाली थी. दस मिनट के अंतराल में ही उक्त घटना हो गयी व उसे परेशानी में डाल दिया.
प्रशिक्षित गेटमैन को रखने का निर्देश
मौके पर पहुंचे इएसएस महेश्वर कुमार ने फाटक में प्रशिक्षित गेटमैन को ही रखने का निर्देश रेलवे अधिकारी को दिया. साथ ही गेटमैन के फरार हो जाने के कारण कल से उक्त फाटक पर प्रशिक्षित गेटमैन को रखने का निर्देश दिया.
गेटमैन की लापरवाही से घटी घटना
पूर्व से ही उक्त फाटक में बैरियर लगा है. साथ ही फाटक में हमेशा गेटमैन तैनात रहता है. इसके बावजूद इस प्रकार की घटना होना जांच का विषय है. घटना के पीछे गेटमैन द्वारा लापरवाही बरते जाने की बात सामने आ रही है. सवाल उठ रहा है कि ट्रेन आने की सूचना मिलने के बावजूद गेटमैन ने फाटक को क्यों नहीं बंद किया. अक्सर ट्रेन आने के पांच मिनट पूर्व ही गेट बंद कर दिया जाता है. गेट खुला देखकर ही चालक द्वारा ट्रैक्टर को पार किया जा रहा था.
ट्रेन को आते देख लगा कि अब जीवित नहीं बचेंगे, लेकिन किस्मत अच्छी थी कि मामूली सी खरोच ही आयी. ट्रैक्टर पर मिट्टी लादकर दुग्धा की ओर जा रहे थे. फाटक का गेट खुला देखकर वाहन को आगे बढ़ा दिया. कुछ दूरी पार करते ही ट्रेन आ गयी और ट्रॉली से जोर की टक्कर हो गयी. इस घटना में ट्रॉली के परखच्चे उड़ गये.
ट्रैक्टर चालक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें