बैठाये गये बाइसिक्स शुक्रवार से काम नहीं करेंगे. हालांकि 2 जनवरी को उन्हें काम पर बुलाये जाने की बात कही जा रही है. चरचा है कि स्लो डाउन की वजह कर्मचारियों को बैठाया गया है. जनवरी माह में उत्पादन लक्ष्य की अनिश्चितता के चलते यही स्थिति रह सकती है.
Advertisement
टाटा मोटर्स: जनवरी 2017 में उत्पादन लक्ष्य को लेकर अनिश्चितता कायम, 465 बाइसिक्स कर्मी बैठाये गये
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में 465 बाइ सिक्स को दो दिन के लिए काम से बैठा दिया गया है. फाउंड्री डिवीजन से 450 और फ्रेम फैक्ट्री डिवीजन से 15 बाइ सिक्स को बैठाये जाने की सूचना है. गुरुवार को उन्हें काम से बैठाये जाने का नोटिस कंपनी के सूचना बोर्ड पर लगा दी गयी. […]
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कंपनी में 465 बाइ सिक्स को दो दिन के लिए काम से बैठा दिया गया है. फाउंड्री डिवीजन से 450 और फ्रेम फैक्ट्री डिवीजन से 15 बाइ सिक्स को बैठाये जाने की सूचना है. गुरुवार को उन्हें काम से बैठाये जाने का नोटिस कंपनी के सूचना बोर्ड पर लगा दी गयी. गुरुवार को बाइसिक्स कर्मचारियों ने ड्यूटी की थी.
रविवार के वेतन पर संशय
बाइसिक्स कर्मियों को भले ही दो दिन के लिए बैठाया गया है, लेकिन क्या उन्हें तीन दिन का नुकसान उठाना होगा. इसको लेकर बाइसिक्स उधेड़बुन में लगे हैं. 30 दिसंबर को उन्हें काम से बैठाया गया है. शनिवार 31 दिसंबर को कंपनी में ब्लॉक क्लोजर और एक जनवरी को रविवार को साप्तहिक अवकाश है. ऐसे में उन्हें रविवार के दिन का वेतन मिलेगा या नहीं, इस पर संशय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement