जमशेदपुर: परसुडीह हाट में स्वपोषित योजना के तहत बनी पक्की दुकानों का छज्ज व प्लास्टर गिर रहा है. यह महज संयोग है कि छज्जा हमेशा रात में गिरता है. दिन में हाट लगने के समय गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता है. बुधवार को परसुडीह हाट फुटपाथ दुकानदार संघ के धीरज यादव की शिकायत पर पणन सचिव अशोक कुमार सिन्हा ने हाट का दौरा किया.
हाट प्रांगण में स्वपोषित योजना से बने सभी 188 दुकानों का जायजा लिया. ग्राउंड फ्लोर व प्रथम तल्ला में जाकर दुकान, छज्जा, शटर आदि की स्थिति को देखी.
तीनों ब्लॉक को जोड़ा जायेगा. पणन सचिव ने बताया कि चारों ब्लॉक को प्रथम तल्ले में एक-दूसरे को कनेक्ट कर नया लुक दिया जायेगा.
दुकानदारों को भेजा जा रहा नोटिस. प्रथम तल्ले के दुकानदार 15 सालों से दुकान नहीं खोल रहे हैं. जिससे दुकान, शटर, छत, छज्जा की स्थिति जजर्र हो गयी है. दुकानदार दुकान नहीं खोलने का कारण प्रथम तल्ले में ग्राहकों का नहीं आना बताते हैं. हालांकि वे अपना किराया बाजार समिति नियमित दे रहे हैं. दुकान आवंटन के समय भी उन्होंने एक मुश्त राशि भी जमा किया था.