Advertisement
टाटा स्टील के लिए बदलाव का साल होगा 2017
जमशेदपुर : वर्ष 2017 की शुरुआत में ही टाटा स्टील में काफी बदलाव होंगे. रतन टाटा के चेयरमैन पद को लेकर चल रहे घमसान के शांत होने पर टाटा स्टील के वरीय अधिकारियों में बदलाव किये जाने की तैयारी की गयी है. जनवरी से ही यह बदलाव शुरू हो जायेगा. शुरुआत में जो बदलाव पेंडिंग […]
जमशेदपुर : वर्ष 2017 की शुरुआत में ही टाटा स्टील में काफी बदलाव होंगे. रतन टाटा के चेयरमैन पद को लेकर चल रहे घमसान के शांत होने पर टाटा स्टील के वरीय अधिकारियों में बदलाव किये जाने की तैयारी की गयी है.
जनवरी से ही यह बदलाव शुरू हो जायेगा. शुरुआत में जो बदलाव पेंडिंग थे, पहले उसको पूरा किया जायेगा. इस बीच कार्यकारी चेयरमैन ओपी भट्ट की जगह नये चेयरमैन का भी पदस्थापन हो जायेगा, जो संभवत: रतन टाटा ही बने रह सकते हैं. इसके संकेत वरीय मैनेजमेंट के अधिकारियों को दे दिये गये हैं. हालांकि, इस पर अाधिकारिक टिप्पणी देने से पदाधिकारी बच रहे हैं. बताया जाता है कि वीपी स्तर और टाटा स्टील की कई सहयोगी कंपनियों के अधिकारियों में बदलाव होने वाला है. इस पर चेयरमैन रतन टाटा के अलावा ग्रुप एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर कौशिक चटर्जी व एमडी टीवी नरेंद्रन के साथ कई दौर की बातचीत मुंबई में हो चुकी है. इसको कब तक अमल में लाया जायेगा, इस पर जानकारी नहीं दी जा रही है.
सायरस के सिपहसलार हटाये जायेंगे
नये बदलाव में सायरस मिस्त्री के नजदीकी माने जाने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसके अलावा कई ऐसे अधिकारी हैं, जो जनवरी और फरवरी में रिटायर होने वाले हैं. ऐसे में इनकी जगह नये लोगों का पदस्थापन किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement