रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए डॉ ओपी आनंद ने बताया कि इस योजना का लाभ बीपीएल परिवार या 72 हजार से कम आय वर्ग के लोगों को मिलेगा. इस योजना में विभिन्न जांच का खर्च मरीज को देना है, जबकि इलाज का खर्च सरकार देगी. इसके लिए अस्पताल द्वारा एक फोन कॉल पर जीवन दान योजना शुरू की गयी है. सुविधा का लाभ लेने के लिए मरीज या उनके परिजन जीवन रथ में उपलब्ध फाॅर्म लेकर या दिये गये नंबर पर संपर्क कर या अस्पताल में आकर निबंधन करवा सकते हैं.
इस अवसर पर डॉ केके चितलांगिया, जगदीश नारायण चौबे, विष्णु मिश्रा, देव प्रिया, शंकर प्रसाद, दुष्यंत कुमार, बिनु देवी, डॉ नेहा कुमारी आदि उपस्थित थे.