जमशेदपुर: उलीडीह न्यू सुभाष कॉलोनी, रोड नंबर एक निवासी सुधीर बाजपेयी के घर बीती रात चोरों ने नकद 22 हजार रुपये समेत लगभग दो लाख रुपये के जेवर की चोरी कर ली. चोर ताला खोलकर अंदर घुसे थे.
संभवत: उसने घरवालों को बेहोश कर दिया था. इधर थानेदार के घटनास्थल पर नहीं पहुंचने के विरोध में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में मंगलवार की सुबह उलीडीह थाना पर प्रदर्शन किया गया. भाजपाईयों ने थाना गेट पर ताला मार दिया था. उन्होंने थानेदार को थाना में घुसने नहीं दिया. थानेदार आधे घंटे तक गेट पर खड़े रहे. थानेदार द्वारा कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ. सुधीर ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस जांच में जुट गयी है.
जो प्रदर्शन में शामिल थे: संजय सिंह, टोनी सिंह, राजेश, हरिलाल साहू, एनके पाल, राजू प्रजापति, करण सावंत, उमा शंकर मंडल, धर्मबीर पांडेय, भोला पांडेय व अन्य.
पत्नी ने जगने पर शोर मचाया: सुधीर ने बताया कि वह पापड़ का कारोबार करता है. इसके लिए बाहर की महिलाएं काम करती हैं. बीती रात 10 बजे पूरा परिवार सो गया था. मंगलवार की सुबह चार बजे पत्नी सुशीला बाजपेयी की नींद खुली. उसने बाथरुम में पानी गिरने की आवाज सुनी. वह पानी बंद करने के लिए बाथरुम गयी. तभी दूसरे कमरे (जिसमें तीन बच्चे सोये थे) की अलमीरा खुली देखी. उसने शोर मचाया. छानबीन में पता चला कि चोर अलमीरा से नकद 22 हजार रुपये, तीन अंगूठी, सोने की दो चेन, चांदी की पायल ले गये हैं. अलमीरा की चाबी शो केस में थी. उन्होंने बताया कि चोरों ने चाबी से ताला खोला था.