जमशेदपुर: टाटा स्टील के 2200 कर्मचारियों की आपत्तियों को लेने से इनकार करने के बाद रघुनाथ पांडेय के समर्थकों और विपक्ष ने इसको लेकर महत्वपूर्ण बैठक की. इस बैठक में अध्यक्ष पीएन सिंह पर आरोप लगाया गया कि वे यूनियन को लोकतांत्रिक व्यवस्था से नहीं चला रहे हैं. अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक हुई. इसमें कहा गया कि एजीएम आम कर्मचारियों का होता है.
जब पीएन सिंह सुपरवाइजर यूनिट से हार गये थे, तो सुपरवाइजरी ग्रोथ के नाम पर टाटा स्टील के 2500 सुपरवाइजरों का एक मुश्त हस्ताक्षर कराकर आगे बढ़ाया था.
पीएन सिंह ने खुद संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कराकर सुपरवाइजरी ग्रोथ को मंजूरी दी. बीएन सिंह ने कहा कि ग्रेड रिवीजन का दो साल से ज्यादा हो गया और पीएन सिंह एरियर तक नहीं दिला पाये. इस बैठक सुशील सिंह, सनातन घोष, पीएन प्रसाद, सुब्रतो दास समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.